गुढ़ागौडजी : आकिया वाली पहाड़ी टोडी के पास स्थित शक्ति धाम का वार्षिक मेला 6 तारीख बुधवार आज भरेगा । मेले की तैयारियों को लेकर रविवार को मन्दिर परिसर में खेदड़ शक्ति धाम सेवा समिति की बैठक अध्यक्ष विनोद खेदड़ की अध्यक्षता में हुई, बैठक में अलग-अलग व्यक्तियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। समिति के विधाधर खेदड़ ने बताया कि मन्दिर पर बुधवार रात्रि में जागरण एवं गुरुवार को भन्डारे का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में रघुवीर खेदड़ गुढ़ा बावनी, धर्मपाल खेदड़ सीथल, सुभाष चन्द्र टोडी, रामधन टोडी, दिलीप खेदड़ सीथल, रणजीत खेदड़, ताराचंद गुढ़ा बावनी, मोहन लाल,झुंथा राम खेदड़, बजरंग खेदड़ जाखल, सुरेन्द्र गुढ़ा बावनी सहित काफी संख्या में समिति के सदस्यों ने भाग लिया।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 113