बिछीवाड़ा 06 सितम्बर। बिछीवाड़ा उपखण्ड अंतर्गत तलैया,गेड़, मोदर,कवालिया दरा ,आमझरा के विधालयो की विद्यार्थियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आदिवासी जनाधिकार एका०मंच ब्लाक बिछीवाड़ा के नेतृव में विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री के नाम बिछीवाड़ा एस डी एम मोकम सिंह को ज्ञापन सौंपा।
दिए गए ज्ञापन में बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तलैया में व्याख्याता कला वर्ग में राजनीति विज्ञान में 2 पद,भूगोल में 2 पद,विज्ञान वर्ग में रसायन विज्ञान में 1 पद,जीव विज्ञान में 1 पद,हिंदी अनिवार्य में 1 पद,वरिष्ठ अध्यापक गणित 1पद,सँस्कृत 1 पद,हिंदी 1 पद व मंत्रालयिक कर्मचारी एलडीसी 1 पद,यूडीसी 1 पद,कम्प्यूटर अनुदेशक 1 पद,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 1 पद,जमादार 1पद रिक्त है ओर तलैया स्कूल का प्रथम तल का भवन सार्वजनिक विभाग ने 24.7.2023 को नकारा घोषित किया है ये कभी भी गिर सकता है इसको गिराकर नया भवन बनाने।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गेड़ में प्रधानाचार्य उपप्रधानाचार्य व कला वर्ग में व्यख्याता हिंदी,राजनेतिक विज्ञान,भूगोल,वरिष्ठ अध्यापक- गणित,हिंदी,एवं मंत्रलिक कर्मचारी, एलडीसी ,यूडीसी, जमादार के 1-1पद रिक्त है जिसको जल्दी भरने की मांग की. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोदर में वरिष्ट अधयापक 2 पद,व्यख्याता भूगोल,इतिहास, हिंदी व हिंदी अनिवार्य,मंत्रलिक कर्मचारी एलडीसी, यूडीसी, जमादार के पद रिक्त है ओर खेल मैदान पर प्रभाव शाली लोगो ने कब्जाकर अतिक्रमण कर रखा है इसको सीमांकन कर अतिक्रमण मुक्त कर खेल मैदान बनाने।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कवालिया दरा में अद्यापक लेवल 1 में 5 पद रिक्त है वरिष्ठ अध्यापक 1 पद रिक्त है,विद्यालय भवन जर्जर हो रहा है ओर कॉलम सभी डेमेज हो गए है जान माल का खतरा है नया भवन बनाया जावे, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमझरा में अध्यपको के 5 पद रिक्त है ओर वहाँ अतिरिक्त कक्षा- कक्ष की जरूरत है,
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय -पंथाल में प्रधानाध्यपक,व्यख्याता भूगोल,इतिहास,राजनेतिक विज्ञान,मंत्रलिक कर्मचारी एलडीसी यूडीसी जमादार के 1-1पद रिक्त है, वरिष्ट अधयापक सामाजिक विज्ञान,हिंदी गणित, सस्कृत के पद रिक्त है । हिंदी साहित्य ,राजनेतिक विज्ञान,भूगोल विषय के प्राध्यापक के पद अभी तक स्वीकृत नही हुये है विद्यार्थियों को बैठने के लिए अतिरिक्त कुर्सी टेबल की आवश्यकता है ।विद्यालय भवन जर्जर अवस्था मे है नया भवन बनाने की आवश्यकता है,विद्यालय के मैदान में सड़क को बंद करने की मांग की गई।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खजूरी,असियावाव,मालमाथा,धामोद,चुंडावाड़ा,झिझवा,पालपादर,शिशोद,मेवाड़ा ,रामपुर मेवाड़ा,वीरपुर ,शरम,जलूकुआ,गामड़ी अहाडा,रातापानी,जेलाना, संचिया, कनबा,माडा, बिछीवाड़ा, बरोठी,उक्त सभी ग्राम पंचायत तो में सभी प्रकार के रिक्त पदों को जल्दी भरने ओर भवन,फर्नीचर,पेयजल,खेल मैदान,बाउन्ड्रीवॉल करने,बालक बालिकाओं के लिए अलग शौचालयों का निर्माण करने आदि मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध कराने की मांग की गई, बिछीवाड़ा उपखण्ड कर समस्त स्कूलों के अध्यपको को बी.एल. ओ कार्य से मुक्त किया जाये जिससे स्कूलों में पढ़ाई में कोई व्यवधान नही हो,
यह कि इस सत्र के समस्त किसानों का कर्जा माफ किया जावे ओर बैंक दलाल धनपाल जैन के खिलाफ पुलिस थाना बिछीवाड़ा में एफआईआर दर्ज होकर लंबित पड़ी है जिसपर अति शीघ्र कानूनी कार्यवाही कराकर धनपाल जैन को जेल भेजा जाए और किसानो द्वारा बैंक लोन कराकर हड़पी राशी धनपाल जैन से वसूल की जावे आदि मांगों को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ,शिक्षा मंत्री के नाम एस डी एम महोदय को ज्ञापन सोपा।
सभी विद्यालयो में हो रही इन समस्याओं को लेकर विद्यार्थियों अभिभावकों में भारी आक्रोश है इन समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाये। इस मौके पर आम सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष- गौतम लाल डामोर ने कहा कि मोदर, गेड़,तलैया,कवालिया दरा ,आमझरा विद्यालय में पिछले वर्षों से विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना विधालय में पढ़ने वाला विद्यार्थी कर रहा है कई कक्षाओ के विद्यार्थियों को बाहर बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही हैं.
पिछले दिनों में भी विद्यालय की समस्याओं को लेकर मांग की गई थी प्रशासन से लेकिन अभी तक कोई सुध नही ले रहा है ,अगर सरकारें शिक्षा पर बजट का दसवां हिस्सा व GDP का 6% खर्च करती तो विद्यालयो में यह हालत नही होते, आदिवासी जनाधिकार एकामंच ने मांग की है कि उक्त सभी विद्यालयो की समस्याओं का समाधान शीघ्र अति शीघ्र किया जाए अन्यथा जिले भर में उग्र आंदोलन होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रसाशन की रहेंगी।
इस मौके परजिला सचिव फाल्गुन भराड़ा, सचिव फाल्गुन भराड़ा, ब्लॉक अध्यक्ष देवीलाल अहारी, ब्लॉक सचिव कांतिलाल खड़ा,बापुराम बरंडा, शांतिलाल,मुकेश, रमेश,लक्ष्मण,मोहनलाल,दीया, मनीषा,सोमा आदि कई स्कूलों के विद्यार्थी ओर अभिभावक उपस्थित रहे।