दीपपुरा में विशाल जनसभा को संबोधित करते रविंद्र भडाना भड़ाना ने कहा अन्याय अत्याचार के खिलाफ मरते दम तक लड़ाई लड़ता रहूंगा

बाघोली। दीपपुरा में गुरुवार को ग्राम वासियों की विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। कांग्रेस नेता रविंद्र भडाना बाइक रैली के तौर पर सैकड़ो युवाओं के काफिले के साथ गांव से डीजे की धुन पर नाचते गाते मुख्य मार्गों से रैली निकाली गई ।जो दीपपुरा के ज्योतिबा नगर में पहुंची।सैनी समाज द्वारा रविंद्र भड़ाना का साफा व माला पहनकर भव्य स्वागत किया गया।

जनसभा को संबोधित करते हुए भड़ाना ने कहा 5 वर्षों में लोग इतने परेशान हो गए कि उनको अपने ट्रैक्टर बेचने पड़े। डंफरो व ट्रैक्टरों से अवैध वसूली की जा रही है बढ़ाना ने कहा अपने सभी नेताओं को देख लिया एक बार मुझे 5 साल का समय दे दो उदयपुरवाटी को चरम सीमा पर पहुंचा दूंगा। उदयपुरवाटी में लोगों के साथ हो रहे अन्याय अत्याचार जड़ों से खत्म कर दूंगा।

इस मौके पर देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर, बनवारी लाल सैनी ,बंशीधर सैनी ,सद्दाम हुसैन, सुरेश सैनी ,राधेश्याम सैनी ,पोकरमल सैनी ,पेमाराम सैनी व ज्योतिबा फुले के समस्त संगठन द्वारा रविंद्र भड़ाना का स्वागत किया गया।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत