उदयपुरवाटी l केड में गोगा नवमी पर्व पर सिरानी पीर बाबा के शुक्रवार को युवा कांग्रेस नेता संदीप सैनी ने पीर बाबा के चादर चढ़कर मन्नत मांगी। बाबा पीर के मेले में पहुंचे सैनी का मुस्लमान समुदाय के लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया। युवा नेता संदीप सैनी ने कहा कि आगे आने वाले विधानसभा चुनावो में कांग्रेस को रिपीट करनी है। क्योंकि सरकार रिपीट होने से ही चहुमुखी विकास संभव है l इस दौरान हिमांशु छावसरी , अजीत चौधरी ,बादशाह हसन ,अभिषेक रैया , योगेश रैया, दाऊद गोङ ,हाजी गोङ , सबीर गोङ, आमिर नाजा सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 197