उदयपुरवाटी / चंंवरा : क्षेत्र के प्रसिद्ध बामलास धाम में महंत लक्ष्मण दास महाराज के सानिध्य में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। गुरुवार शाम 7:15 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक बालाजी म्यूजिकल ग्रुप विकास शर्मा एंड पार्टी मावंडा द्वारा सत्संग में भजनों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। भजनों की ताल पर श्रोता झूम उठे। कृष्ण जन्म के पश्चात महाआरती की गई। महाआरती के बाद भगवान कृष्ण का पंचामृत अभिषेक और श्रृंगार किया गया।
इसके बाद भगवान को पंजीरी एवं पंचामृत के प्रसाद का भोग लगाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। श्रद्धालुओं ने महंत लक्ष्मण दास महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसादी पाई। कार्यक्रम के दौरान किशोरपुरा सरपंच मोहनलाल सैनी, नरेंद्र दाधीच, सुशील शर्मा, रमेश सेन, सुभाष सैनी, रामावतार सैनी, धर्मेंद्र सिंह पौंख, अशोक बाजवा, लाल सिंह शेखावत, राकेश मीणा, मनजीत स्वामी, राजेश स्वामी, विक्रम सैनी, राधेश्याम स्वामी, महेश शर्मा किशोरपुरा, दयानंद ओला सहित काफी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे।