ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा कामा : कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी महमूदा खान ने चमकता राजस्थान को एक वक्तव्य में बताया कि अगर कांग्रेस हाईकमान ने मुझे टिकट दिया तो जरूर चुनाव लड़ूंगा। कैथवाड़ा निवासी, समाजसेवी महमूदा खान ने अपने जीवन में समाज के पिछड़े लोगों के उत्थान के लिए कार्य करना चाहता हैं, उनका पूरा परिवार सन 1962 से कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ है ।
अल्पसंख्यक विभाग में जिला अध्यक्ष के पद पर हैं । उन्होंने बताया कि कामा क्षेत्र के लोगों को समाज की मुख्य धारा मेंलाने के लिए प्रेरित करना, शिक्षा एवं सहायता देना, सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लोगों को में सामूहिक विवाह करने में उन्होंने सहयोग किया । कामा से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी महमूदा खान का व्यवसाय चिलिंग प्लांट कैथवाड़ा, नौगांवा, अलवर मंडावर, दौसा एवं बालाजी में दूध डेयरी कामा पहाड़ी,जुरेहरा एवं गोपालगढ़ एवं कृषि दुग्ध व्यवसाय और डेयरी की वजह से कामा क्षेत्र के हर घर में मजबूत पकड़, विधानसभा चुनाव 2018 में उन्होंने विधानसभा क्षेत्र कामा से विधायक पर हेतु टिकट के लिए मांग की थी लेकिन किसी कारणवश टिकट अन्य सदस्य को दे दिया गया, इसके बावजूद उन्होंने पार्टी प्रत्याशी के साथ मिलकर पूरा सहयोग कियाओर चुनाव में विजय दिलाने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाई ।