नाहर फाउंडेशन ने गुड़ा नाथावत ग्राम में 100 फलदार व छायादार पौधे रोपे साथ ही बहुतायात संख्या में बीज बिखेरे

बूंदी 08 सितम्बर। द नाहर फाउंडेशन बून्दी के “वृक्षमित्र अभियान” के तहत गुड़ा नाथावत ग्राम में  बालाजी मंदिर के समीप वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउंडेशन के संरक्षक महाराव राजा वंशवर्धन सिंह ने की । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य वन संरक्षक बून्दी महेश गुप्ता, तथा उप वन संरक्षक ओम प्रकाश जांगिड़ , उप वन संरक्षक संजीव कुमार शर्मा बून्दी बतौर विशिष्ट अतिथि रहें।

संस्था से जुड़े करण सिंह गुड़ा फार्म (सरपंच नीम का खेड़ा), पृथ्वीराज सिंह खींची गुड़ाफार्म, सूर्यभान सिंह खींची ने अतिथियों का साफा बंधवाकर व माला पहनाकर स्वागत किया।

मुख्य अतिथि गुप्ता ने नाहर फाउंडेशन के कार्यो की सराहना करते हए आज लगाए जा रहे 100 छायादार व फलदार पौधे लगाने को आगामी वर्षों में जलवायु परिवर्तन से बचाव का उपाय बताते हुए उनके संरक्षण की शपथ दिलायी। उन्होंने मानव द्वारा किये जा रहे क्रियाकलापों से पर्यावरण को हो रहे नुकसान के बारे में सचेत करते हुए वृक्ष लगा कर पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रेरित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाराव राजा वंशवर्धन सिंह ने कहा कि वृक्ष की महत्ता हम सब जानते हैं लेकिन दुःख इस बात का हैं कि हम इस पर अमल नहीं करते। वृक्ष के इतने फायदे हैं कि जिनका जिक्र कितना भी करें कम होगा। उन्होंने वृक्षमित्र अभियान के तहत उपस्थित लोगों से ज़िन्दगी में कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी वृक्ष बनने तक सुरक्षा व संरक्षण की अपील की। वृक्ष मित्र अभियान के तहत आम, बेर, अमरूद, बरगद, पीपल, गूलर, जामुन, सहजन, कचनार के पौधे लगाये गए, साथ ही सीताफल, पलाश के बहुतायात संख्या में बीज बिखेरे गये।

इस दौरान संस्था के अध्यक्ष विट्ठल सनाढ्य, प्रधान सत्यनारायण मीणा, गुड़ा सरपंच कालू लाल जी, गुड़ाउपसरपंच रिपुदमन सिंह खींची , समरवीर सिंह खींची, ओम प्रकाश शर्मा तलवास, फाउंडेशन के सदस्य पुरषोत्तम पारीक, महेंद्र सिंह उलेड़ा, जय सिंह सोलंकी, पूरण मल लालावत, सागर जैन, जोगेन्द्र सिंह चौतारा का खेड़ा व ग्रामीणवासी राधेश्याम सैनी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन के सचिव संजय खान ने किया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत