खेलकूद प्रतियोगिता : बिदारा में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज, 67वीं जिला स्तरीय बॉलीबॉल व योगासन प्रतियोगिता शुरू

शाहपुरा उपखण्ड के बिदारा में शनिवार को 67वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उ‌द्घाटन लक्ष्मी इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल में हुआ। इसमें 17-19 आयु वर्ग के छात्रों के बॉलीबाल व योगासन के गेम होंगे। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गैंदालाल रैगर,विशिष्ट अतिथि जगदीश प्रसाद मीणा,ओमप्रकाश गठाला,रविश कुमार अलग,राजकुमार बुनकर, दयाशंकर असवाल,जयप्रकाश बंगाली आदि रहे। अतिथियों का स्वागत एकेडमी के निदेशक रोहिताश मीणा एवं आभार प्रधानाचार्य एम आर वर्मा ने किया।

इसके अलावा कई स्कूलों के संस्थाप्रधान और टीम के कोच भी कार्यक्रम में मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद आयोजकों की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर बालिकाओं द्वारा अतिथियों के स्वागत में स्वागत गान प्रस्तुत किया।

सुबह एकेडमी परिसर में अतिथियों ने ध्वज चढ़ाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए अतिथियों ने सभी युवाओं को खेलों के नियमों की जानकारी दी एवं खेलों को किस प्रकार से अनुशासन से खेला जाता है उसके बारे में बताया। खेलों के माध्यम से हम हमारे क्षेत्र का नाम कर सकते है तथा खेलों से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। खेल के माध्यम से व्यक्ति अपने समक्ष आने वाली चुनौतियों का सामना करने की हिम्मत प्राप्त करता है तथा समाधान को खोजने की बुद्धि एवं युक्ति प्राप्त करता है।

इसके बाद मैदान में उपस्थित कई टीमों के खिलाड़ियों ने अपने-अपने स्कूलों का परिचय देते हुए मार्चपास्ट की सलामी दी। लक्ष्मी इंटरनेशनल एकेडमी स्कूल के प्रधानाचार्य एम आर वर्मा द्वारा प्रतियोगिता का प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया गया। विद्यालय के अध्यापक संजय व बरखा शर्मा ने अतिथियों के सत्कार में गायन प्रस्तुत किया।

टूर्नामेंट में बॉलीबॉल की आयु 19 वर्ग की 33 टीमें व आयु 17 वर्ग में 35 टीमें योगासन की 02 टीम भाग ले रही है। पहले दिन 680 खिलाड़ियों ने अपना नामांकन करवाया।इसके अलावा कई स्कूलों के संस्थाप्रधान और टीम के कोच भी कार्यक्रम में मौजूद थे।

कार्यक्रम में मंच संचालन सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.पूरणमल बुनकर व संजना माही द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य हीरा लाल सैनी, कोऑर्डिनेटर मोहन सोनी,दीपिका गुप्ता,हिमांशी गोठवाल,रिया शर्मा, जाकिर हुसैन,जितेंद्र प्रजापत,सीमा यादव,पीटीआई उमराव यादव , अनिल शर्मा, गजानंद शर्मा, रोहिताश्व कुमार जाट ,राजाराम मीना, हनुमान सहाय सैनी निर्णायक मंडल, किशोर सुंडा, जगदीश प्रसाद यादव,जगदीश जाट , सूरजमल डागर , सीताराम यादव स्कोरर , शिवदयाल यादव, दयाल राम रैगर, जयराम पलसानिया पर्यवेक्षक, राजकुमार बुनकर,रामकिशोर यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत