कोटा। यात्रियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर रेल मंत्रालय द्वारा गाड़ी संख्या 19037/19038 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 20941/20942 बांद्रा टर्मिनल-गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनल का श्री महावीरजी स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छः माह के लिए 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है।
गाड़ी संख्या 20941 बांद्रा टर्मिनल-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनल-बरौनी श्री महावीरजी स्टेशन पर ठहराव के प्रथम दिन 09 सितम्बर को गाड़ी के आगमन होने पर गाड़ी संचालन करने वाले लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट का माननीय सांसद करौली-धौलपुर डॉ. मनोज राजोरिया ने जनप्रतिनिधियों और यात्रियों के साथ माला पहनाकर स्वागत किया एवं गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर माननीय सांसद सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं भारी संख्या में यात्री मौजूद रहे। गाड़ी के श्री महावीरजी स्टेशन ठहराव पर आमजनमानस में अति उत्साह दिखा। अवध एक्सप्रेस एवं बांद्रा टर्मिनल-गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस का ठहराव यात्री सुविधाओं में बढ़ोत्तरी की दिशा में सकारात्मक कदम है जिससे श्री महावीरजी स्टेशन के यात्रियों को आवागमन का लाभ मिलेगा।
रेलवे की ओर से कोटा मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओ एंड ए) मनोज कुमार जैन, मंडल वाणिज्य प्रबंधक किशोर कुमार पटेल, सहायक मंडल इंजीनियर बी एल मीना एवं सहायक मंडल संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर जी एल मीना उपस्थित रहे। माननीय सांसद ने रेल प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अवध एवं बांद्रा टर्मिनल-गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस का श्री महावीरजी स्टेशन ठहराव पर आभार प्रकट किया।