रक्तदान एवं नेत्रदान शिविर से जेसीआई वीक प्रारंभ

बूंदी 9 सितंबर। जेसीआई बूंदी ऊर्जा द्वारा 9 सितंबर 2023 जेसीआई वीक के प्रथम दिन रक्तदान शिविर एवं नेत्रदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर प्रातः 9:00 बजे से रेड क्रॉस भवन में प्रारंभ हुआ जिसके अंतर्गत ३५ यूनिट ब्लड कलेक्ट हुआ ,शिविर की कोऑर्डिनेटर कुलजीत कौर ,अंकिता अग्रवाल सोनिया झंवर ने बताया की सदस्य प्रिया जैन ,निखिल कोठारी एवं दयानंद, निखिल गोयल आकाश सेन पहली बार रक्तदान किया इसके अतिरिक्त सदस्यों में नीतिका माथुर ,ख्याति भंडारी अंकिता अग्रवाल सोनू सिंह अंकिता नूवाल ने भी रक्तदान किया.

इसके अतिरिक्त नेत्रदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत राजीव भंडारी एवं श्वेता भंडारी एवं नीतिका माथुर सिद्धार्थ माथुर ने जोड़े से नेत्रदान का संकल्प पत्र भरा एवं सदस्यों में पूर्व अध्यक्ष नंदिनी विजय अनुपमा जैन सोनू सिंह द्वारा भी पत्र भरा गया इस मौके पर शाइन इंडिया फाउंडेशन की संयोजिका आशा नुवाल द्वारा सभी को संकल्प पत्र दिए गए इस कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर मेघा नुवाल रही जेसीआई वीक कॉर्डिनेटर साधना न्याति द्वारा बताया गया कि पूरे सप्ताह इस तरीके के समाज सेवी कार्य जारी रहेंगे सप्ताह के प्रथम दिन अध्यक्ष श्वेता भंडारी सचिव मेघा नुवाल सहसचिव कविता नुवाल उपाध्यक्ष रानू खंडेलवाल पूर्व अध्यक्ष ख्याति भंडारी सदस्य पिनल कोठारी प्रीति राठौड़ निकिता पटौदी प्रीति दोलतानी रुचि सोमानी सिंपल भंडारी मंजू युगल आदि उपस्थित रहे अंत में बुंदी ऊर्जा द्वारा ब्लड बैंक स्टाफ डॉ सीमा शर्मा , रितु राज सिंह अविनाश शर्मा विमला कंवर किरण सुमन देवेंद्र प्रसन्न को धन्यवाद ज्ञापित किया गया.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत