निवाई में प्रियंका गांधी की होने वाली सभा में उदयपुरवाटी क्षेत्र के गांवों से युवा नेता संदीप सैनी के नेतृत्व में बसों व जीपों में हजारों लोग पहुंचे

-सभा में कांग्रेस की तक्ति और झंडी दिखाकर जयकारों के साथ हुए शामिल

बाघोली। निवाई में प्रियंका गांधी की रविवार को होने वाली सभा में युवा कांग्रेस के नेता संदीप सैनी के नेतृत्व में उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के मणकसास, बाघोली, पापड़ा,पचलंगी, जहाज,सराय सूरपुरा, जोधपुरा, हरिपुरा , गुड़ा पौख, चवरा,गुढ़ा, छापौली,बागोरा, नांगल, केड, बड़ागांव, सिंगनोर,उदयपुरवाटी, नेवरी, ककराना, दीपपुरा सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीण 25 बस व 50 छोटी गाड़ियों में भरकर हजारों की संख्या में पहुंचे। रास्ते में खंडेला मोड पर सभी गाड़ियों के ग्रामीण इकट्ठे हुए।संदीप सैनी ने बताया कि सभा स्थल के बाहर गाड़ियों को खड़ा करके सभी लोग इकट्ठे होकर कांग्रेस के बैनर तख्ती व तिरंगे झंडे को लेकर प्रियंका गांधी जिंदाबाद, अशोक गहलोत जिंदाबाद के जयकारों के सभा स्थल तक पहुंचे।

सैनी ने यह भी बताया कि सभा में पहुंचकर प्रियंका गांधी का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सभा में शामिल होकर कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा रहने का विश्वास दिलाया। युवाओं व बुजुर्गों ने सभा में संदीप सैनी आई लव यू अशोक गहलोत आई लव यू के नारे लगाए। इस दौरान लीलाधर सैनी बाघोली, बाबूलाल तसीड,देविसहाय ,बाघोली,बनवारी उदयपुरवाटी,कमल नागंल,बुधराम बजावा,सरदार मल नेवरी ,प्रहलाद नेवरी,अगरू ककराना,श्रीराम पौंख, रामसिंह जहाज , रामोवतार नंगली, छीतरमल चौधरी , बाबुलाल गुंडा,मनीष इन्द्रपुरा,भागु किशोरपुरा , राजेश किशोरपुरा, महावीर प्रसाद जोधपुरा, श्योला राम,धुडा राम, गिरधारी लाल सैनी राजीव पुरा, लक्ष्मण सैनी मन्नी राम बायल, फूल चंद बायल, रामोवतार , श्यामलाल बायल, मखनदीन , होंसियार सिंह, रिछपाल,जयसिंह,सुभाष बायल, सरदाराराम,रोहिताश,गुलझारी,गंगाराम,संजय ,अर्जुन ,छ्गनलाल टोडा राम, गोकुल सहित हजारों लोग शामिल थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत