वार्ड 43 के पार्षद दीपक मुदगल ने होम्योपैथी चिकत्सक डॉक्टर शिवांगी शर्मा का होम्योपैथी चिकित्सा में शिक्षा पूर्ण कर डिग्री मिलने पर किया स्वागत। डॉक्टर शिवांगी शर्मा अभी हाल ही में ज्योति महिला पीठ विश्वविद्यालय जयपुर से अपनी होम्योपैथिक की पढ़ाई पूर्ण कर घर लौटी है पार्षद दीपक मुदगल ने डॉक्टर शिवांगी शर्मा का माला साफा, प्रतीक चिन्ह भेंट कर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया तथा तथा कहा कि डॉक्टर शिवांगी शर्मा होम्योपैथिक चिकित्सा के माध्यम से समाज को अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करने मे सफल होंगी ।डॉक्टर की उपाधि वार्ड के साथ साथ सम्पूर्ण भरतपुर को गोरवान्वित करती है।
डॉक्टर शिवांगी के पिता दीनदयाल शर्मा डाइट भरतपुर में व्याख्याता तथा मां माया देवी अध्यापक एवम भाई सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। इस अवसर पर शिवांगी के परिवारी जनों ने पार्षद दीपक व उनकी पत्नी योगेश्वरी मुदगल का भी सम्मान किया इस मौके पर कृतिका मुदगल, राकेश वर्मा अंजु वर्मा,कैलाश चंद, हरी नारायण,विमला, सरोज,मूलचंद शर्मा,गीता देवी संतोष, नाते रिश्तेदार व वार्ड के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।