उदयपुरवाटी / चंंवरा : अरावली की वादियों में स्थित मालकेत बाबा लोहार्गल चौबीस कौसीय परिक्रमा में पद यात्रियों के लिए चंवरा के पुरुषोत्तम लाल सोनी परिवार द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया है। रतनलाल सोनी ने बताया कि शिविर में बीडीके अस्पताल झुंझुनू के नर्सिंग ऑफिसर भजनलाल की देखरेख में मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरण कर पद यात्रियों की सेवा की जा रही है। उन्होंने बताया कि सोनी परिवार परिक्रमा में प्रतिवर्ष शिविर लगाकर श्रद्धालुओं को निशुल्क दवाइयां वितरण करते हैं। शिविर में पवन कुमार सोनी, रतन लाल सोनी, विनय कुमार, श्रीकांत, कमल कुमार सोनी आदि अपनी सेवाए दे रहे हैं।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 59