सहसन में कच्ची हथकड़ शराब निर्माण की भट्ठियों को तोड़कर करीब 4000 लीटर वॉश नष्ट की

पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाई जाए रहे अभियान के तहत थाना जुरेहरा द्वारा कार्रवाई करते हुए ग्राम सहसन के जंगल में पहुंचकर अवैध शराब निर्माण हेतु बनाई गई भट्ठियों को तोड़कर करीब 4000 लीटर वॉश नष्ट की है।

पुलिस मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि जंगल में ग्राम सहसन में अवैध हथकड शराब बनाने की भट्ठीयां बन रही हैं, एस एच ओ महेश कुमार मय पुलिस जाप्ता के जंगल के ग्राम सहसन पहुंचा जहां पर अवैध शराब की भट्टीयां मिली जिनमें कच्ची हथकढ़ शराब बनाने हेतु वॉश भरी हुई थी जिनको पुलिस जाप्ता की मदद से तोड़कर करीब 4000 लीटर वॉश नष्ट की गई । पुलिस गठित में जुरेहरा थाना अधिकारी महेश कुमार, ए एस आई जगराम, गजेंद्र सिंह, ऋषि कपूर, विनोद कुमार, महेश कुमार, दिनेश कुमार आर ए सी, दौजी राम आर ए सी पुलिस के मौजूद रहे ।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत