कोटा 10 सितंबर। स्पिरिचुअल गुरु और मोटिवेशनल स्पीकर जयाकिशोरी जी 11 सितम्बर सोमवार को कोचिंग संस्थान मोशन एजुकेशन के द्रोण कैंपस में बच्चों से सीधा संवाद करेंगे
स्पिरिचुअल गुरु और मोटिवेशनल स्पीकर जयाकिशोरी जी 11 सितम्बर सोमवार को मोशन द्रोण कैंपस में आ रही हैं। वे बच्चों अभिभावक को अपने जीवन मूल्यों, मोटिवेशन और आध्यात्मिकता के बारे में जानने का अवसर प्रदान करेंगी।
जयाकिशोरी जी और कोचिंग मोशन एजुकेशन विद्यार्थियों के साथ एक अद्भुत संवाद का हिस्सा बनने के लिए मीडिया बंधु एवं अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया है।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 95