चाकसू में भाजपा का सदस्यता अभियान : पूर्व विधायक बैरवा ने सभी मंडलों के लिए सदस्यता रथ को किया रवाना, लोगों से अधिक संख्या में जुड़ने की अपील

चाकसू। राजस्थान भाजपा द्वारा शुरू किए गए प्रदेश स्तरीय सदस्यता अभियान के तहत चाकसू विधानसभा के सदस्यता अभियान रथ को रविवार को कस्बे के अंबेडकर सर्किल कोटखावदा मोड़ से पूर्व विधायक व संसदीय सचिव लक्ष्मीनारायण बैरवा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह रथ चाकसू विधानसभा के सभी मंडलों व कस्बे के वार्डों में जाकर आमजन को भाजपा की सदस्यता से जुड़ने की अपील करेगा। साथ ही पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा राष्ट्र कल्याण व गरीब उत्थान के लिए किये गये कार्यों से आमजन को अवगत करवाएगा। उक्त रथ को भाजपा के पूर्व विधायक व संसदीय सचिव लक्ष्मीनारायण बैरवा के द्वारा पूरे विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना किया गया है।

इस दौरान पूर्व विधायक बैरवा ने बताया कि ये रथ चाकसू विधानसभा की हर गांव-गांव ढाणी-ढाणी में जाएगा व केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए ज्यादा से ज्यादा भाजपा के सदस्य बनाएगा। इस दौरान कोई व्यक्ति 8140200200 पर मिस्ड कॉल देकर भाजपा का सदस्य बन सकता हैं। वही पहले दिन लक्ष्मीनारायण बैरवा के नेतृत्व में 600 लोगो ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

इस दौरान चाकसू नगर अध्यक्ष केदार शर्मा, देहात अध्यक्ष भूणाराम गुर्जर, गोवर्धन मीणा पूर्व जिला परिषद सदस्य, राजू शर्मा आकोडीया, सुरेंद्र सरदार लोकसभा प्रवास योजना विधानसभा संयोजक, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष धर्मराज गुर्जर, युवा मोर्चा देहात अध्यक्ष हरिराम लदाणा, डाबिच सरपंच प्रतिनिधि रतन गुर्जर, रामराय जाट शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष जयनारायण पटवारी, पूर्व युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष केबी शर्मा, जिला संयोजक देवेंद्र शर्मा, कमल शर्मा, सुरेंद्र बैरवा मंडल महामंत्री, हरीश गुप्ता, रामधन सैनी युवा नेता आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत