शाहपुरा न्यूज– शहर के नजदीक बिदारा स्थित निजी होटल में कांग्रेस के एआईसीसी लोकसभा वरिष्ठ पर्यवेक्षक राव दानसिंह यादव व जयपुर ग्रामीण जिला काग्रेस अध्यक्ष गोपाल मीणा की अध्यक्षता में काँग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक पीसीसी सदस्य मनीष यादव के नेतृत्व में आयोजन किया गया। पर्यवेक्षक राव दानसिंह ने दावा किया कि राज्य में फिर से काँग्रेस की सरकार बनेगी और प्रदेश में एक नया इतिहास रचा जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षकों को सौंपे गए विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस टिकट दावेदारों में पार्टी के सर्वे के आधार पर विधानसभा प्रत्याशी का टिकट दिया जायेगा।
इस मौके पर पूर्व चैयरमैन बद्री प्रसाद सैनी, पूर्व प्रधान नंदलाल गोठवाल, पूर्व चैयरमैन प्रेम देवी जाट ने पार्टी के सबसे मजबूत कार्यकर्ता पीसीसी सदस्य मनीष यादव को विधानसभा प्रत्याशी का टिकट देने की मजबूती से बात रखते हुए कहा कि शाहपुरा क्षैत्र में राज्य सरकार की योजनाओ का घर घर तक प्रचार कर आमजन को लाभ दिलवाने समेत कोरोना जैसी महामारी में आमजन की हर संभव मदद करने तथा लंपी बिमारी में गायों को बचाने के लिए अपने स्तर पर जो बचाव कार्य किये उसमें सबसे बेहतर कार्य पूरी विधानसभा में मनीष यादव ने किया है अत पार्टी के प्रति निष्ठावान मजबूत कार्यकर्ता मनीष यादव को टिकट देकर पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करना चाहिए।
इस मौके पर शिवराम गुर्जर पं.स. सदस्य भीमसिंह चौहान पं.स. सदस्य,पं.स.सदस्य प्रतिनीधी मुकेश देव गुर्जर, पार्षद घनश्याम सैनी, पं.स. सदस्य बनवारी, पं.स. सदस्य,श्यामलाल, पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया, पूर्व सरपंच कालुराम पूर्व सरपंच, मुरलीधर पूर्व सरपंच, पूर्व पं.स. सदस्य समदाराम, अब्दुल वहीद काजी पूर्व पार्षद, जवाहर लाल तिवारी, जीवाराम पूर्व सरपंच, कमल कुमावत, जगदीश सोनी, सुरज शर्मा, भगवान सहाय टेलर, राजेंद्र शर्मा, जितेंद्र शर्मा, हेमचंद चौधरी, अलाद्दीन खान, नाथू सैनी, राजेश टेलर, नंदकिशोर शर्मा, कालु कुरैशी, रामगोपाल रावत, राजपाल गुर्जर, रवि मीणा, फूलचंद लोमोड, बनवारी जांगिड, रामचंद्र कुम्हार, निहाल पलसानिया, रामनिवास सरपंच, पंकज मिश्रा, शशिकांत बेनीवाल, विजेंद्र प्रजापत, धर्मसिंह, सतार खान, नितेश शर्मा,नरसी, मूलचंद रावत, हंसराज मीणा, प्रशांत गुर्जर, अमरचंद, मुकेश खुडानिया आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।