फ्रेंड्स महिला क्लब ने धूमधाम से मनाया कृष्ण जन्मोत्सव

बारां 11 सितम्बर। फ्रेंड्स महिला क्लब द्वारा कोटा रोड़ स्थित निजी रेस़्त्रां में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। संस्थापिक अध्यक्ष सपना गोयल ने बताया क्लब की महिलाएं द्वारा कार्यक्रम में नंदलाला कृष्ण की झांकी बनाए गई एवं पालना झुलाया गया। साथ ही नन्हे मुन्ने, बच्चे राधा कृष्ण बनकर आए और बहुत ही शानदार डांस की प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान मटकी फोड़ी माखन खाया। उसके बाद महिलाओं द्वारा भी एक से बढ़कर एक शानदार डांस की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को क्लब की तरफ से परितोषित दिए गए।

कार्यक्रम में जेशु मंगल, निकिता गुप्ता, मोना जैन, निधि गेरा, विमला राठौर, रश्मि गुप्ता, मीनाक्षी सिंघल, मिथलेश राठौर, स्वेता अदलक्खा, बेबी जंगम, सरोज नामा, भारती सुमन, कौशल्या राठौर, कोस्ल्या राठौर आदि ने डांस में शानदार प्रस्तुति दी। बच्चों में आर्यन गेरा, शिवाय गेरा, विहान गेरा, आकृति चतुर्वेदी, पाखी मित्तल, अथर्व जैन, हंसिका गुप्ता, काव्या अदलक्खा, कल्प खड़ेलवाल आदि ने भी शानदार प्रदर्शन किया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत