बारां 11 सितम्बर। राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ की बैठक सोमवार को शहीद राजमल मीणा राजकीय चिकित्सालय परिसर स्थित जिला औषधि भंडार में हुई। जिसमे फार्मासिस्ट की विभिन्न मांगों को लेकर चल रहे प्रदेश व्यापी आंदोलन की आगे की रूप रेखा तैयार की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष लीलाधर नागर ने कहा कि काफी समय से लंबित 7 सूत्री मांगों को लेकर फार्मसिस्ट ने 12 से 14 सितम्बर तक 2 घंटे कार्य बहिष्कार करेंगे। इसके बाद 15 सितम्बर से सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया गया है। फिर भी मांगों को नहीं माना गया तो अनिश्चित कालीन हड़ताल की जाएगी।
बैठक में कन्हैयालाल मीणा, सीताराम गर्ग, आलोक दीक्षित, मनोज गौड़, मनोज राठौर, सचिन नागर, बुद्धि प्रकाश मीणा, नरेंद्र नागर, मुकेश बैरागी, दुर्गाशकर मीणा, बृजेंद्र मीणा, योगेंद्र नागर, राजेन्द्र मेहता, रामराजेश मीणा, नवनीत शर्मा, हरिराम, कनिका गुप्ता, हेमंत मीणा, नंदबिहारी मालव, महावीर नागर, मनीष मालव, हेमंत गोस्वामी आदि फार्मासिस्ट मौजूद रहे।