युवक का शव भरतपुर के कोतवाली थाना इलाके में सुजान गंगा नहर में मिला. यह युवक 7 सितंबर से अपने घर से लापता था. युवक के परिजनों ने मथुरा गेट थाने में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया था. साथ ही, परिवार के सदस्यों ने गुमशुदगी के पर्चे भी छपवाए थे। यह युवक रसाला का रहने वाला है.
परिवार के सदस्यों ने बताया कि 29 वर्षीय पुष्कर चौधरी एक कपड़ा दुकान में काम करता था। 7 सितंबर को शाम करीब 5 बजे वह दुकान बंद कर दुकान मालिक के पास गया और उसे दुकान की चाबियां देकर अपने घर चला गया। इसके बाद वह बाहर जाने की कहकर घर से निकल आया। तब से वह कभी घर नहीं लौटा.
आज सुबह जब स्थानीय लोग मंशा देवी मंदिर के पास से गुजरे तो उन्होंने सुजान गंगा नहर में एक शव पड़ा देखा और घटना की सूचना कोतवाली थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से शव को बरामद किया। घटना की जानकारी मिलते ही लड़के के परिजन भी मौके पर आये और उन्होंने लड़के के शव की पहचान की. पुष्कर की मौत से लड़के का परिवार सदमे में है. उन्हें समझ नहीं आया कि आखिर पुष्कर ने आत्महत्या क्यों की. पुलिस मामले की जांच कर रही है.