पशुधन जाग्रति अभियान में जागरूकता एवं प्रजनन शिविर – जिले में 14 व 15 सितम्बर को पशु बांझपन निवारण शिविर का होगा आयोजन

बारां, 12 सितम्बर। जिला कलक्टर नरेंद्र गुप्ता के निर्देशानुसार जिले में पशुधन जागृति अभियान के तहत जागरूकता एवं प्रजनन शिविर का आयोजन तहसील अंता के ग्राम पंचायत पचेलकलां में 14 सितम्बर 2023 एवं तहसील मांगरोल के ग्राम पंचायत रायथल में 15 सितम्बर 2023 को किया जाएगा। पीजीआईवीईआर जयपुर एवं संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग बारां के संयुक्त तत्त्वधान में केन्द्र सरकार के मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा वित्तिंपोषित पशुधन जागृति अभियान के तहत जागरूकता एवं प्रजनन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

संयुक्त निदेशक हरिबल्लभ मीणा ने बताया कि पशुधन जाग्रति अभियान के तहत आकांक्षी जिला बारां मंे जागरूकता एवं प्रजनन शिविर में विशेषज्ञयों द्वारा पशुआंे की जांच कर पशुपालकों को उचित चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा। शिविर में विशेषज्ञ पशु चिकित्सों द्वारा पशुओं की जांच कर प्रमुखत बांझ पशुओं का निशुल्क उपचार किया जाएगा। शिविर में पशुआंे में बांझपन चिकित्सा संबंधी उपचार व समाधान के विषय में संगोष्ठी के साथ पशुओं के उपचार के लिए विस्तार से परिचर्चा की जाएगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत