खादरशाहा बाबा का वार्षिक मेला व विशाल भण्डारा 20 को – तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

शाहपुरा न्यूज – जाजैकला पहाड़ी पर स्थित खादरशाहा बाबा का वार्षिक मेला व विशाल भण्डारा 20 सितम्बर को आयोजित होगा। खादरसा बाबा के विशाल भंडारे को लेकर बुधवार को लोगों की सामूहिक बैठक आयोजित हुई। बैठक में तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। मेले का पिछली बार से भी भव्य आयोजन होगा। इसको लेकर व्यवस्थाओं के लिए कमेटियों का गठन किया। इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद थे।

liveworldnews
Author: liveworldnews

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत