उदयपुरवाटी / बुगाला : शेखावाटी।झुंझुनूं में फिल्माई जाने वाली राजस्थानी फ़िल्म मोटी सेठाणी की मुख्य अदाकारा रेखा वशिष्ठ राणी शक्ति मंदिर आकर दर्शन किए।एक मुलाकात में इन्होंने बताया कि शेखावाटी अनेक संत महात्माओं व देवी देवताओं की धरा है। जिसमें झुंझुनूं का राणी शक्ति मन्दिर,जीणमाता, खाटूश्यामजी, सालासर बालाजी,चिड़ावा ओर बुगाला के बावलिया बाबा, लोहार्गल,शाकम्भरी माता,मनसा माता आदि दर्शनीय स्थल हैं।यहां आकर मन प्रसन्न हो जाता है।इन्होने बताया कि वे राणी दादी के आशीर्वाद से मुझे इस फ़िल्म के लीड रोल में लिया गया है।
फ़िल्म के निर्माता राणा संजय तुलस्यान हैं वही फ़िल्म निर्देशक सन्नी अग्रवाल हैं। संगीतकार महेश जोशी तथा पटकथा संजय सोनी व सन्नी अग्रवाल द्वारा लिखी गई है।फ़िल्म की कहानी पूर्ण रूप से मां राणी शक्ति दादी के जीवन वृत्तांत व चमत्कारों पर आधारित है जिसे राणी शक्ति फ़िल्म के बैनर तले बनाई जा रही है।अभिनेत्री वशिष्ठ ने बताया कि हम किसी भी तरह से सती प्रथा का समर्थन नहीं करते हैं।परंतु लगभग तीन हजार वर्ष पहले के महाभारत कालीन तथ्यों को जोड़ते हुए भव्य फ़िल्म का निर्माण करेंगे जो कि वर्तमान साउथ इंडियन मूवी की तरह ऐतिहासिक फ़िल्म होगी।इन्होंने कुमकुम,कसौटी जिंदगी की, अनुपमा,बालिका वधू,भाभीजी घर पर हैं,लीडिंग हीरोइन,जय जीणमाता,श्याम धणी दातार, एजुकेटेड बीनणी सहित अनेक सीरियल व फिल्मों में अभिनय किया है तथा वह अब जल्द ही हास्य धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी नजर आने वाली हैं।