बारां 15 सितम्बर। राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा 17 सितम्बर रविवार को अंता विधानसभा क्षेत्र में 8.50 करोड की लागत से निर्मित विकास कार्यो के लोकार्पण, शिलान्यास सहित उप तहसील मिर्जापुर, नगर पालिका सीसवाली का शुभारम्भ तथा राजकीय महाविद्यालय मांगरोल का लोकार्पण किया जाएगा।
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मांगरोल रामस्वरूप बैरवा एवं ब्लॉक अध्यक्ष अन्ता ओमप्रकाश सुमन मिर्जापुर ने बताया कि राज्य के खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया के अथक प्रयासों से राज्य सरकार द्वारा विधानसभा क्षेत्र अन्ता के मांगरोल में राजकीय महाविद्यालय, नगर पालिका सीसवाली एवं उप तहसील कार्यालय मिर्जापुर स्वीकृत किए गए है तथा 8.50 करोड के स्वीकृत एवं पूर्ण हुए विकास कार्यो का लोकार्पण किया जाएगा।
दोनों ब्लॉक अध्यक्षों ने बताया कि मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा रविवार 17 सितम्बर को प्रातः 11 बजे मांगरोल में नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालय का फीता काटकर उदघाटन किया जाएगा। इसी प्रकार दोपहर 2 बजे राज्य सरकार द्वारा हाल ही में ग्राम पंचायत सीसवाली को नगर पालिका घोषित किए जाने पर नगर पालिका सीसवाली का विधिवत शुभारम्भ किया जाएगा तथा सांय 4 बजे ग्राम पंचायत मिर्जापुर को उप तहसील घोषित किए जाने पर उप तहसील मिर्जापुर का भी फीता काटकर विधिवत शुभारम्भ किया जाएगा।
इन कार्यो का मंत्री भाया करेंगे लोकार्पण- मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा राजकीय महाविद्यालय परिसर, मांगरोल में डीएमएफटी मद से स्वीकृत एवं पूर्ण हो चुके कार्य अन्ता-सीसवाली रोड से किशनपुरी बालाजी के आश्रम तक सडक निर्माण ग्राम सीसवाली राशि 105 लाख, ग्राम भोज्याहेडी में श्री कालूलाल मीणा के मकान के पास के नाले से श्मशान घाट तक सीसी सडक निर्माण राशि 12.09 लाख, ग्राम भोज्याहेडी में श्री श्याम मीणा के मकान से श्री हरिओम मीणा के मकान तक सीसी सडक निर्माण कार्य राशि 8.24 लाख, ग्राम जलोदा तेजाजी में सती माता से फूमाजी महाराज तक सीसी सडक निर्माण कार्य राशि 10.82 लाख, ग्राम सीसवाली में दरगाह फूल पीर जायरीनों के लिए एक तबारी का निर्माण कार्य राशि 6.50 लाख, सम्पर्क सडक ग्राम चहेडिया से डाबरी नक्कीजी तक डामर सडक निर्माण कार्य राशि 290 लाख, ग्राम मिर्जापुर में श्री ओम सुमन के मकान से नदी के बालाजी तक सडक निर्माण कार्य मय पुलिया राशि 210 लाख का लोकार्पण किया जाएगा।
इन कार्यो का मंत्री भाया करेंगे शिलान्यास- मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा पर्यटन विभाग के माध्यम से बडोद महादेव मंदिर, सीसवाली परिसर में 114.40 लाख की लागत के विकास कार्य तथा डीएमएफटी मद से बडोद महादेवजी के स्थान पर सौन्दर्यकरण राशि 100 लाख के कार्यो का शिलान्यास किया जाएगा।