बूंदी 15सितंबर। जेसीआई बूंदी ऊर्जा द्वारा जेसीआई वीक के आखिरी दिन सेलिब्रेशन एवं रिकॉग्निशन का कार्यक्रम रखा गया इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट डायरेक्टर शालिनी अरोड़ा कृष्ण श्रृंगी सिंपल भंडारी एवं रुचि सोमानी रहे जेसीआई वीक कोऑर्डिनेटर साधना न्याति ने बताया की कार्यक्रम में हफ्ते भर जिन भी सदस्यों ने सहयोग किया उन सब का अध्यक्ष द्वारा सम्मान किया गया प्रथम दिन कोऑर्डिनेटर कुलजीत कौर मेघा नूवाल अंकिता अग्रवाल सोनिया झंवर को सम्मानित करते हुए बधाई प्रेषित करी क्योंकि जेसीआई इंडिया में प्रथम दिन जेसीआई बूंदी ऊर्जा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं टॉप 50 में रहे दूसरे दिन की कोऑर्डिनेटर ख्याति भंडारी द्वारा किए गए टॉयलेट कंस्ट्रक्शन के कार्य को सारा तीसरे दिन की कोऑर्डिनेटर रानू खंडेलवाल एवं एकता जैन द्वारा किए गए तंबाकू निषेध अभियान एवं पौधारोपण के लिए सम्मान दिया चौथे दिन की कोऑर्डिनेटर एवं स्पॉन्सर अनुकृति विजय द्वारा अपनी माता श्री के जन्मदिन में गरीबों को भोजन करने के लिए सम्मानित किया गया छठे दिन की कोऑर्डिनेटर एवं स्पॉन्सर सोनल नुवाल को साल भर चल रहे सेल्यूट द साइलेंट कार्यक्रम के लिए सम्मान दिया आखिरी दिन के कोऑर्डिनेटर एवं विक कोऑर्डिनेटर द्वारा पूरे कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अनेक प्रकार के गेम्स खिलाए गए लकी ड्रॉ क्वीन में प्रथम कंचन शर्मा रही वेलकम गेम में प्रथम सलोनी तापरिया रही नंबर गेम में प्रथम स्थान ख्याति भंडारी एवं सलोनी तापरिया को प्राप्त हुआ पंक्चुअलिटी गेम में प्रिया जैन प्रथम रही हाउसिं में प्रथम स्थान नेहा भाकल एवं प्रज्ञा गोयल का रहा नीलम माथुर द्वारा अध्यक्ष के उत्कृष्ट कार्यो के लिए उन्हें चॉकलेट बुके भेंट किया गया इस कार्यक्रम में अध्यक्ष श्वेता भंडारी सचिव मेघा नुवाल कोषाध्यक्ष अंशुल भंडारी सहसचिव कविता पूर्व अध्यक्ष नंदिनी विजय एवं सभी सदस्य मौजूद रहे।
लाइव क्रिकेट
संबंधित ख़बरें
चार साल बाद लौट रही है ‘पाताल लोक’, सीजन-2 का प्रीमियर 17 जनवरी से
December 23, 2024
8:31 pm
ASUS ने लॉन्च किया 16 इंच का पावरफुल गेमिंग लैपटॉप Asus V16 (V3607), जानें कीमत और फीचर्स
December 23, 2024
8:28 pm