जयपुर। राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के रामलला मंदिर दर्शन के बाद गंगाजल छिड़कने के विवाद में भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा कदम उठाते हुए पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा की प्राथमिक सदस्यता समाप्त कर दी है। पार्टी की प्रदेश अनुशासन समिति द्वारा की गई जांच में आहूजा पर लगे आरोपों को सही पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को सौंपी गई रिपोर्ट में समिति ने आहूजा के आचरण को “घोर अनुशासनहीनता” करार दिया था। इसके आधार पर पहले उन्हें पार्टी से निलंबित किया गया था और अब उनकी सदस्यता भी समाप्त कर दी गई है। प्रदेश महामंत्री एवं सांसद दामोदर अग्रवाल ने आहूजा को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा था कि उनका यह कृत्य पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला है।
यह है पूरा मामला
6 अप्रैल को नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अलवर के रामलला मंदिर में दर्शन किए थे। इसके बाद ज्ञानदेव आहूजा ने मंदिर को ‘अपवित्र’ बताते हुए वहां गंगाजल का छिड़काव किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे कांग्रेस ने भाजपा पर दलित विरोधी मानसिकता का आरोप लगाया। मामला इतना तूल पकड़ा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में भी इस पर चर्चा हुई और राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा को घेरा। प्रदेशभर में कांग्रेस ने इसके खिलाफ प्रदर्शन भी किए।
आहूजा का अड़ियल रुख
ज्ञानदेव आहूजा ने अनुशासन समिति के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि उन्होंने किसी दलित वर्ग का अपमान नहीं किया है, बल्कि कांग्रेस की “सनातन विरोधी विचारधारा” का विरोध किया था। मीडिया से बातचीत में आहूजा ने कहा, “मैं न तो माफी मांगता हूं, न मांगूंगा। मेरे खिलाफ अन्याय हुआ है, इसका मुकाबला करूंगा। राजस्थान की जनता मेरे साथ है।” आहूजा ने दावा किया कि उन्हें 41 जिलों से 1200 से अधिक समर्थन फोन आए हैं और जल्द ही वे इस मुद्दे पर बड़ा फैसला लेंगे।
भाजपा में लगातार बढ़ रहे विवाद
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब भाजपा राजस्थान में कई अन्य विवादों से भी घिरी हुई है, जिनमें कोटा में राष्ट्रविरोधी नारा लगाने का मामला और पोस्टर विवाद के चलते भाजपा विधायकों पर दर्ज एफआईआर शामिल हैं। पार्टी नेतृत्व आंतरिक अनुशासन बनाए रखने के लिए लगातार सख्त कदम उठा रहा है।

Author: manoj Gurjar
मनोज गुर्जर पिछले 5 वर्षों से डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं और खेल, राजनीति और तकनीक जैसे विषयों पर विशेष रूप से लेखन करते आ रहे हैं। इन्होंने देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को गहराई से कवर किया है और पाठकों तक तथ्यात्मक, त्वरित और विश्वसनीय जानकारी पहुँचाने का काम किया है।