राजस्थान की राजनीति एक बार फिर बयानबाजी के केंद्र में है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सत्ता परिवर्तन की साजिश को लेकर दिए गए बयान पर अब केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। शेखावत ने स्पष्ट कहा कि “सत्ता बदलने की साजिशें कांग्रेस के शासनकाल में दिल्ली में रची जाती थीं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में ऐसी कोई परंपरा नहीं है।”
गहलोत के बयानों पर सीधा निशाना
रविवार को झुंझुनूं में मीडिया से बातचीत करते हुए शेखावत ने कहा कि “अशोक गहलोत उस मानसिकता में आज भी फंसे हैं, जब वे खुद अपनी ही पार्टी में असुरक्षित महसूस करते थे। उन्हें हर वक्त डर लगता था कि उनकी सरकार गिराई जा सकती है।” उन्होंने कहा कि गहलोत अब भी उसी ‘काल्पनिक संकट’ की स्थिति में हैं, जबकि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है, जहां सत्ता परिवर्तन की साजिशें नहीं रची जातीं।
गहलोत की ‘असंगत टिप्पणियों’ पर हमला
लोकसभा अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष पर गहलोत की टिप्पणी को लेकर शेखावत ने कहा कि, “जब गहलोत दो बार मुख्यमंत्री पद से हटे तो उन्हें दिल्ली में संगठन की जिम्मेदारी दी गई थी। अब तीसरी बार उन्हें पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया है, इसलिए वो खुद को प्रासंगिक बनाए रखने के लिए अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि, “गहलोत उस पार्टी से हैं जिसने देश में इमरजेंसी लगाकर संविधान की हत्या की थी, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संविधान को पूजा करते हैं।”
ट्रेन सेवा और पर्यटन विकास पर भी बोले
शेखावत ने झुंझुनूं से जोधपुर तक ट्रेन चलाने की मांग पर कहा कि इस योजना पर गंभीरता से विचार हो रहा है। सभी जनप्रतिनिधियों से चर्चा के बाद आवश्यकता पड़ने पर ट्रेन सेवा शुरू की जाएगी। पर्यटन को लेकर शेखावत ने कहा कि शेखावाटी और राजस्थान के अन्य क्षेत्रों में हेरिटेज टूरिज्म को बढ़ावा देने की दिशा में केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “सरकार के पास जो भी प्रस्ताव आएंगे, उस पर विस्तार से चर्चा की जाएगी ताकि क्षेत्रीय विकास सुनिश्चित हो सके।” इस दौरान जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी, विधायक राजेन्द्र भाबू और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

Author: manoj Gurjar
मनोज गुर्जर पिछले 5 वर्षों से डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं और खेल, राजनीति और तकनीक जैसे विषयों पर विशेष रूप से लेखन करते आ रहे हैं। इन्होंने देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को गहराई से कवर किया है और पाठकों तक तथ्यात्मक, त्वरित और विश्वसनीय जानकारी पहुँचाने का काम किया है। मनोज का उद्देश्य है कि हर पाठक को सरल भाषा में सटीक और विश्लेषणात्मक खबरें मिलें, जिससे वह अपनी राय बना सके। वे डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में लगातार नई तकनीकों और ट्रेंड्स को अपनाकर अपने लेखन को और प्रभावशाली बना रहे हैं।