शिलांग। इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आया है। शिलांग की सोहरा पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर दी। इस चार्जशीट में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी, उसके प्रेमी राज कुशवाह और तीन दोस्तों को मुख्य आरोपी बनाया गया है। पुलिस जांच में सोनम और राज के बीच अवैध संबंध की पुष्टि हुई है।
ऐसे रची गई हत्या की साजिश
पुलिस के अनुसार, सोनम और राज ने राजा की हत्या की पूरी योजना बनाई थी। हनीमून के बहाने राजा को शिलांग के सोहरा ले जाया गया। वहां सोनम की मौजूदगी में राज के दोस्त आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुर्मी ने राजा की हत्या कर दी और शव को गहरी खाई में फेंक दिया।
मामला कैसे खुला?
26 मई को सोनम और राजा की गुमशुदगी की खबर मिली थी। इसके बाद 2 जून को वेई सावडोंग, सोहरा की खाई से राजा का शव बरामद हुआ। जांच के दौरान पुलिस ने सोनम और राज की साजिश का पर्दाफाश किया।
सबूत नष्ट करने की कोशिश
एसपी विवेक सिम ने बताया कि आरोपियों ने हत्या के सबूत मिटाने की पूरी कोशिश की थी। इस मामले में लोकेंद्र तोमर, बल्ला अहीरवार और शिलोम जेम्स को गिरफ्तार किया गया था, हालांकि वे फिलहाल जमानत पर हैं। पुलिस का कहना है कि अतिरिक्त फॉरेंसिक रिपोर्ट आने पर इनके खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल किया जाएगा।
किन धाराओं में केस दर्ज
मुख्य आरोपियों सोनम रघुवंशी, राज कुशवाह, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1), 238(ए), 61(2) के तहत केस दर्ज किया गया है।
परिजनों ने जताया संतोष
राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा, “हम शिलांग पुलिस की जांच से पूरी तरह संतुष्ट हैं। अब कोर्ट के फैसले का इंतजार है।” वहीं, सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने भी कहा कि पुलिस की कार्रवाई सही दिशा में हुई है।

Author: manoj Gurjar
मनोज गुर्जर पिछले 5 वर्षों से डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं और खेल, राजनीति और तकनीक जैसे विषयों पर विशेष रूप से लेखन करते आ रहे हैं। इन्होंने देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को गहराई से कवर किया है और पाठकों तक तथ्यात्मक, त्वरित और विश्वसनीय जानकारी पहुँचाने का काम किया है।