जयपुर | 5 अगस्त 2025
राजस्थान की राजधानी जयपुर मंगलवार को छात्र राजनीति के उबाल की गवाह बनी। NSUI ने शहीद स्मारक पर विशाल प्रदर्शन कर छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर सरकार को खुली चुनौती दी। इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता सचिन पायलट, NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, और कई विधायक व पूर्व विधायक मौजूद रहे।
हालात तब बिगड़ गए जब प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया। पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोकने की कोशिश की, जिसके चलते झड़प और धक्का-मुक्की हुई। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने वॉटर कैनन और हल्का बल प्रयोग किया। इसी दौरान सचिन पायलट भी पानी की बौछारों की चपेट में आ गए। हंगामे के बीच एक अजीबो-गरीब वाकया सामने आया। NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी का मोबाइल फोन प्रदर्शन के दौरान गायब हो गया। इस बात की जानकारी मंच से दी गई, जिससे प्रदर्शनकारियों में अफरा-तफरी मच गई।
सचिन पायलट का सरकार पर तीखा हमला
सचिन पायलट ने अपने भाषण में भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि छात्रसंघ चुनाव क्यों नहीं कराए जा रहे। कोई तो है जो मुख्यमंत्री को गलत सलाह दे रहा है।” उन्होंने कहा कि युवाओं के मुद्दों को दरकिनार कर, सरकार केवल धार्मिक ध्रुवीकरण में लगी है।
विधायकों ने छात्रों के समर्थन में उठाई आवाज
प्रदर्शन में मौजूद कई विधायकों ने छात्रों को खुला समर्थन दिया:
-
अभिमन्यु पूनिया ने चेतावनी दी, “अगर किसी छात्र पर मुकदमा दर्ज किया गया, तो कांग्रेस इसका करारा जवाब देगी।”
-
मुकेश भाकर ने कहा, “छात्रसंघ चुनाव लोकतंत्र की जड़ें मजबूत करते हैं। इन्हें बहाल करना जरूरी है।”
-
मनीष यादव (शाहपुरा विधायक) ने कहा, “छात्र डरें नहीं, हम आपके साथ हैं। सचिन पायलट युवाओं की आवाज हैं।”
संगठन के भीतर ही बगावत, अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं का धरना
NSUI के इस प्रदर्शन के दौरान संघठन के भीतर गहराती नाराजगी भी सामने आई। अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े कुछ कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय के बाहर धरना देकर आरोप लगाया कि उन्हें संगठन में पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा। उन्होंने NSUI और यूथ कांग्रेस पर भेदभाव का आरोप लगाया और कहा कि जिलाध्यक्षों की नियुक्तियों में पारदर्शिता नहीं रही। इस विरोध ने NSUI के अंदर अंतर्विरोधों और नेतृत्व संकट को भी उजागर किया।

Author: manoj Gurjar
मनोज गुर्जर पिछले 5 वर्षों से डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं और खेल, राजनीति और तकनीक जैसे विषयों पर विशेष रूप से लेखन करते आ रहे हैं। इन्होंने देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को गहराई से कवर किया है और पाठकों तक तथ्यात्मक, त्वरित और विश्वसनीय जानकारी पहुँचाने का काम किया है।