पंजाबी खत्री सभा महाधिवेशन बारां में हुआ संपन्न
शिव कुमार शर्मा | कोटा
3 अगस्त को बारां में पंजाबी खत्री सभा महाधिवेशन का भव्य आयोजन हुआ। यह आयोजन स्थानीय पंजाबी समाज समिति के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। महाधिवेशन में देशभर से संगठन के शीर्ष पदाधिकारी और समाजजन मौजूद रहे।
इस पंजाबी खत्री सभा महाधिवेशन की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सर्वा नन्द आर्य ने की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुशील अरोड़ा, विस्तारक सुरेश अरोड़ा, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष संजीव तलवार, उपाध्यक्ष गुलशन नागी, और प्रदेश सचिव प्रवीण गुलाटी जैसे प्रमुख नेता उपस्थित रहे।
डॉ. आर्य ने संगठन की सामाजिक और सांस्कृतिक भूमिका पर प्रकाश डाला। संजीव तलवार ने जनगणना में ‘खत्री’ जाति और ‘पंजाबी’ भाषा को दर्ज करवाने की अपील की। सुरेश अरोड़ा ने अधिक से अधिक समाजजनों को जोड़ने की आवश्यकता बताई।
कार्यक्रम में महिला प्रदेश अध्यक्ष सोनिया अदलखा, जिलाध्यक्ष योगेश कुमरा और मीना पिपलानी ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई, जिनमें सोनिया अदलखा, नीरज विज (कोटा अध्यक्ष), महेंद्र पिपलानी (बारां अध्यक्ष), रेखा कालरा और नयन कालरा शामिल हैं।
यह आयोजन समाज की एकता, प्रतिनिधित्व और संस्कृति के संरक्षण के लिए एक प्रेरक पहल बना।








