एशिया कप 2025 का 11वां मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच अबू धाबी में खेला गया, जहां अफगानिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही टूर्नामेंट के 17वें सीजन से अफगानिस्तान की टीम का सफर समाप्त हो गया। सुपर-4 में पहुंचने के लिए यह मैच जीतना जरूरी था, लेकिन टीम छह विकेट से पराजित हो गई।
श्रीलंका ने आसान जीत दर्ज की
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका ने कुसल मेंडिस की नाबाद 74 रनों की शानदार पारी की बदौलत 18.4 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। मेंडिस को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
राशिद खान का बयान
मैच के बाद अफगान कप्तान राशिद खान ने निराशा जाहिर करते हुए कहा, “जिस तरीके से हमने पारी समाप्त की, वह खास था। हम जानते थे कि एक ओवर स्पिनर का बचेगा, लेकिन हम वैसी गेंदबाजी नहीं कर पाए, जैसी करनी चाहिए थी। यही वजह रही कि हमें शिकस्त झेलनी पड़ी।”
पिच पर बात करते हुए राशिद ने कहा,
“अबू धाबी की पिच आसान नहीं थी। यह पारंपरिक स्पिनिंग विकेट नहीं था। सही शॉट्स खेलने पर 170-180 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था, लेकिन हम पिछले मैचों में भी अच्छा स्कोर खड़ा नहीं कर पाए। यही T20 क्रिकेट है।”
मजबूती से वापसी की जरूरत
राशिद खान ने आगे कहा कि अब टीम को बैठकर अपनी गलतियों पर विचार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “पिछले कुछ सालों में हमने कई आईसीसी इवेंट्स और एशिया कप खेले हैं। इस बार हमसे उम्मीदें ज्यादा थीं। पिछली बार हम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। इस बार कम से कम सुपर-4 में जगह बनानी चाहिए थी। अब सोचने और मजबूत वापसी करने का समय है।”

Author: manoj Gurjar
मनोज गुर्जर पिछले 5 वर्षों से डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं और खेल, राजनीति और तकनीक जैसे विषयों पर विशेष रूप से लेखन करते आ रहे हैं। इन्होंने देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को गहराई से कवर किया है और पाठकों तक तथ्यात्मक, त्वरित और विश्वसनीय जानकारी पहुँचाने का काम किया है।