टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट में खेलने को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान चोटिल हुए पंत की फिटनेस को लेकर भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहत भरी खबर दी है। गिल ने कहा, “ऋषभ स्कैन्स के लिए गए थे और कोई बड़ी चोट नहीं पाई गई है। उम्मीद है कि वो अगले टेस्ट तक फिट हो जाएंगे।” शुभमन गिल के इस बयान ने भारतीय क्रिकेट फैंस की चिंता कुछ हद तक जरूर कम कर दी है।
कैसे लगी थी पंत को चोट?
तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह की एक गेंद को रोकने के प्रयास में ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे दाईं ओर डाइव लगाई थी। इसी दौरान वह चोटिल हो गए और मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद उन्होंने विकेटकीपिंग नहीं की। उनकी जगह ध्रुव जुरैल ने स्टंप्स के पीछे जिम्मेदारी संभाली। पंत ने हालांकि बल्लेबाजी की और दूसरी पारी में 9 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने।
लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की हार
लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 22 रन से हार का सामना करना पड़ा। 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की दूसरी पारी 170 रनों पर सिमट गई। इस हार के साथ भारत पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ गया है।
चौथा टेस्ट कब और कहां?
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। टीम इंडिया की कोशिश रहेगी कि वह पंत की मौजूदगी में मुकाबले को जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करे।
अब तक का सीरीज हाल
-
पहला टेस्ट (लीड्स): इंग्लैंड ने 6 विकेट से जीता
-
दूसरा टेस्ट (एजबेस्टन): भारत ने 336 रन से दर्ज की ऐतिहासिक जीत
-
तीसरा टेस्ट (लॉर्ड्स): इंग्लैंड ने 22 रन से हराया
भारतीय टीम के लिए मैनचेस्टर टेस्ट ‘करो या मरो’ की तरह होगा, ऐसे में ऋषभ पंत की फिटनेस टीम के लिए बेहद अहम है।

Author: manoj Gurjar
मनोज गुर्जर पिछले 5 वर्षों से डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं और खेल, राजनीति और तकनीक जैसे विषयों पर विशेष रूप से लेखन करते आ रहे हैं। इन्होंने देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को गहराई से कवर किया है और पाठकों तक तथ्यात्मक, त्वरित और विश्वसनीय जानकारी पहुँचाने का काम किया है। मनोज का उद्देश्य है कि हर पाठक को सरल भाषा में सटीक और विश्लेषणात्मक खबरें मिलें, जिससे वह अपनी राय बना सके। वे डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में लगातार नई तकनीकों और ट्रेंड्स को अपनाकर अपने लेखन को और प्रभावशाली बना रहे हैं।