कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और टोंक विधायक सचिन पायलट रविवार को एक दिवसीय दौरे पर टोंक पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली और शहर के विभिन्न मोहल्लों का हाल जाना। इसके बाद वे छान गांव पहुंचे, जहां उन्होंने जनता के साथ जनसंवाद किया और स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की।
मीडिया से बातचीत में पायलट ने राहुल गांधी की बिहार यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि “राहुल गांधी ने जो मुद्दे उठाए हैं, वह बिल्कुल सही हैं।” उन्होंने कहा कि बिहार में राहुल गांधी की यात्रा को अच्छा समर्थन मिल रहा है।
चुनाव आयोग और वोटर डाटा पर सवाल
पायलट ने चुनाव आयोग की नियुक्ति प्रक्रिया, वोटर डाटा और सीसीटीवी फुटेज को डिलीट करने की समय अवधि जैसे फैसलों पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि इन मामलों को लेकर गड़बड़ियां लगातार सामने आ रही हैं और यह लोकतंत्र की पारदर्शिता के लिए चिंता का विषय है।
SI भर्ती और RPSC पर निशाना
पायलट ने हाल ही में रद्द हुई SI भर्ती परीक्षा पर सरकार को घेरते हुए कहा कि यह निर्णय हाईकोर्ट का है, लेकिन सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती। उन्होंने दोहराया कि “मैंने हमेशा कहा है कि गड़बड़ियां कहां से हो रही हैं। RPSC पर सवाल उठते हैं और वहां बदलाव बेहद ज़रूरी है।”
उन्होंने आगे कहा कि RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग) के अंदर बहुत सारी कमियां हैं। पायलट ने याद दिलाया कि पूर्व में यात्रा निकालकर भी उन्होंने इन मुद्दों को उठाया था। उन्होंने कहा, “यह गंगोत्री है, जहां से परीक्षा और इंटरव्यू लिए जाते हैं। वहीं भ्रष्टाचार हो रहा है। अब जो कोर्ट का जजमेंट आया है, वह सरकार के मुंह पर तमाचा है।”

Author: manoj Gurjar
मनोज गुर्जर पिछले 5 वर्षों से डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं और खेल, राजनीति और तकनीक जैसे विषयों पर विशेष रूप से लेखन करते आ रहे हैं। इन्होंने देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को गहराई से कवर किया है और पाठकों तक तथ्यात्मक, त्वरित और विश्वसनीय जानकारी पहुँचाने का काम किया है।