जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने गुरुवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए साल 2021 की सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है। जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ ने यह आदेश पेपर लीक मामले की गंभीरता को देखते हुए सुनाया। कोर्ट ने अपने निर्णय में साफ किया कि RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग) के छह सदस्य इस मामले में संलिप्त पाए गए हैं।
पेपर लीक में RPSC की भूमिका उजागर
याचिकाकर्ता के वकील हरेंद्र नील ने बताया कि कोर्ट ने माना है कि तत्कालीन चेयरमैन के घर पर आरोपी बाबूलाल कटारा पहुंचे थे, ताकि कुछ अभ्यर्थियों को अनुचित लाभ पहुंचाया जा सके। पेपर लीक का जाल पूरे प्रदेश में फैला और ब्लूटूथ गिरोह तक पहुंच गया, जिससे परीक्षा की पारदर्शिता पूरी तरह खत्म हो गई। कोर्ट ने माना कि ऐसी स्थिति में इस भर्ती को मान्य रखना कानून-व्यवस्था के लिए सही नहीं होगा।
दोबारा होगी परीक्षा, पुरानी भर्ती के पद शामिल
हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि 2021 की रद्द भर्ती के 1015 पद (859 SI पद) अब 17 जुलाई 2025 को जारी किए गए नए भर्ती विज्ञापन में जोड़े जाएंगे। खास बात यह है कि 2021 में परीक्षा देने वाले वे सभी अभ्यर्थी, जिनकी उम्र अब निकल चुकी है, उन्हें भी इस भर्ती में शामिल होने का अवसर मिलेगा।
SOG की कार्रवाई जारी रहेगी
राजस्थान पुलिस SOG के प्रमुख वीके सिंह ने फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि पेपर लीक के जरिए लगभग 700 लोगों ने परीक्षा पास की थी। इनमें से 55 ट्रेनी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। 70–80 के खिलाफ शिकायतें लंबित हैं और कई आरोपी फरार चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि “कार्रवाई जारी रहेगी और आने वाले समय में इसके गंभीर नतीजे देखने को मिलेंगे।”
राजनीति में गर्मा-गर्मी
हाईकोर्ट के फैसले के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। एनडीटीवी के लाइव डिबेट में भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा और आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल आमने-सामने हो गए और दोनों ही इस भर्ती को रद्द कराने का श्रेय लेने लगे।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि यह तय है कि सरकार इस फैसले के खिलाफ डबल बेंच में अपील करेगी। उन्होंने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि “अब भाजपा वाले मुझसे सलाह मांग रहे हैं कि आगे क्या करना चाहिए।”

Author: manoj Gurjar
मनोज गुर्जर पिछले 5 वर्षों से डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हैं और खेल, राजनीति और तकनीक जैसे विषयों पर विशेष रूप से लेखन करते आ रहे हैं। इन्होंने देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को गहराई से कवर किया है और पाठकों तक तथ्यात्मक, त्वरित और विश्वसनीय जानकारी पहुँचाने का काम किया है।