जांगिड़ समाज के राष्ट्रीय प्रधान रामपाल एवं अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अमराराम के प्रयासों से सऊदी अरब में फंसे भारतीय मुंबई पहुंचे

नासिक। झुंझुनू जिले की नवलगढ़ तहसील के डूंडलोद गांव के विनोद मुरलीधर जांगिड़ व संजय रामअवतार जांगिड़ सऊदी अरब में कमाने के लिए गए थे। जीने सऊदी अरब में बंदूक बनाकर काम में लिया जा रहा था उनका कोई पगार भी नहीं देते थे और डरा धमका कर कार्य करवाया जा रहा था। सऊदी अरब के लोगों का दबाव था की शिकायत करोगे तो आपके साथ बहुत बुरा किया जाएगा। इसकी सूचना नासिक से अखिल भारतीय जांगिड महासभा के नासिक जिला अध्यक्ष विनोद जांगिड़ ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमराराम को दी।

अमराराम ने दुबई से तुरंत कार्यवाही की और उनके पास उनके मित्र केसर कोठारी जिनकी सऊदी अरब में कंपनी है उन्होंने अपने पीआरओ को तुरंत इस काम पर लगा दिया। उनके द्वारा सऊदी अरब में मेल भेजकर शीघ्र कार्यवाही करने को कहा गया। इधर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी सऊदी असेंबली में मदद के लिए दबाव बनाया। इस प्रकार चारों तरफ से प्रेशर लगवा कर इस कार्य को अंजाम दिया और उन्हें रिहा करवाया गया। दोनों व्यक्ति मुंबई पहुंच गए हैं। अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अमराराम जांगिड़ का अभिनंदन नासिक के मोहनलाल दायमा, लक्ष्मी नारायण जांगिड़, बाबूलाल जांगिड़, रामवतार जांगिड़, महेश जांगिड़, सुरेश जांगिड़, हेमलता जांगिड़,गोपाल जांगिड़, नासिक जिला अध्यक्ष विनोद जांगिड़, हिंदी वार्षिक कामगार संगठन के अध्यक्ष राजकुमार जेफ व सभी समाज बंधुओं ने आत्माराम जांगिड़ दुबई का आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़े : राहुल गांधी अचानक जयपुर के महारानी कॉलेज पहुंचे – छात्रा के साथ स्कूटी पर बैठकर पहुंचे सभा स्थल

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत