कोटा। मंडल रेल चिकित्सालय कोटा के तत्वाधान में कर्मचारी हित निधि के सहयोग से वर्कशॉप कोटा में दिनांक 13 फरवरी को होमियोपैथी पद्धति से इलाज कराने के लिए जनजागरूकता शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुपूर्णा सेन रोय के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के अन्तर्गत डॉ. रूद्रनारायण भारद्वाज द्वारा माइग्रेन, किडनी स्टोन, रक्त विकार, थाईराईड सायटिका, कमर दर्द, गर्दन दर्द, गठिया एवं हार्मोन संबंधि रोग के 51 मरीजों का परीक्षण किया गया तथा उचित चिकित्सा प्रदान की गई। इसी क्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.सुषमा भटनागर ने बताया की दिनांक 14 फरवरी को वर्कशॉप कोटा में कर्मचारियों हेतु आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से इलाज कराने के लिए जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा तथा मौसमी बिमारियों से बचाव एवं प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु काढ़ा पिलाया जाएगा।
लाइव क्रिकेट
संबंधित ख़बरें
चार साल बाद लौट रही है ‘पाताल लोक’, सीजन-2 का प्रीमियर 17 जनवरी से
December 23, 2024
8:31 pm
ASUS ने लॉन्च किया 16 इंच का पावरफुल गेमिंग लैपटॉप Asus V16 (V3607), जानें कीमत और फीचर्स
December 23, 2024
8:28 pm