अतुल्य संसार
जयपुर ।
आज दिनाँक 23 मई 2024 को केंद्रीय विद्यालय संगठन जयपुर संभाग की कार्यकारिणी की मीटिंग सी पी सिंह पूर्व सहायक आयुक्त की अध्यक्षता में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4,जयपुर में आयोजित हुई।आये हुए अतिथियों का स्वागत सत्कार श्री राम निवास दहिया, महासचिव जयपुर संभाग ने किया। केंद्रीय कार्यकारिणी
दिल्ली मुख्यालय से पधारे डॉ होशियार सिंह जी ने समिति की वर्तमान परिस्थितियों में चल रही गतिविधियों पर प्रकाश डाला।विशेष रूप से कम्युटेशन पर रोक,एम् ए सी पी, सीजीएच एस पर किये गए केसों की विस्तृत जानकारी सदस्यों को दी गयी।नोसनल इंक्रीमेंट पर सदस्यों को आश्वस्त किया।
अंत में श्री एम एस तंवर ने आये हुये अतिथियों का धन्यवाद किया।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 53