संसार की महा सिद्ध पीठ मां कामाख्या धाम गुवाहाटी असम के पावन धाम पर पहुंचे शेखावाटी के लोग

आसाम/गुवाहाटी संसार की महासिद्ध पीठ माँ कामाख्या धाम गुवाहाटी आसाम के पावन धाम पर राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदन लाल भावरिया के सानिध्य में धरती धरम शहिद पुत्र राजकुमार जाखड़ (सरपंच प्रतिनिधि आगवाडी राणासर) समाजसेवी अजीत डाबला, विजेंद्र सिंह मीणा, युवा कार्यकर्ता भामासाह समाजसेवी साँवल राम यादव ,माता के धाम पर मन्नत माँगी प्राणियो में सदभावना हो विश्व का कल्याण हों हर जनन्मी साम्प्रदायिक सदभाव हो हर भारतवासी आपसी प्रेम भाव रखते हुए सशक्त भारत का निर्माण करने का संकल्प ले विश्व शांति में अपनी भागीदारी निभाये । इस अवसर गोवाहटी गौशाला आठ गाँव के पास सेवदा सदन में बनवारी लाल सेवदा की अध्यक्षता में सम्मान समारोह सम्मान किया गया l समारोह में अतिथियों का अतिथियों का सुभाष सेवदा द्वारा सभी अतिथियों NPA आसामी दुपट्टा पहनाकर सुवागत सम्मान किया गया l कार्याक्रम का संचालन चाणक्य प्रह्लाद महरिया ने किया तथा सभी को गोहावटी पधारने पर धन्यवाद दिया

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत