आसाम/गुवाहाटी संसार की महासिद्ध पीठ माँ कामाख्या धाम गुवाहाटी आसाम के पावन धाम पर राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदन लाल भावरिया के सानिध्य में धरती धरम शहिद पुत्र राजकुमार जाखड़ (सरपंच प्रतिनिधि आगवाडी राणासर) समाजसेवी अजीत डाबला, विजेंद्र सिंह मीणा, युवा कार्यकर्ता भामासाह समाजसेवी साँवल राम यादव ,माता के धाम पर मन्नत माँगी प्राणियो में सदभावना हो विश्व का कल्याण हों हर जनन्मी साम्प्रदायिक सदभाव हो हर भारतवासी आपसी प्रेम भाव रखते हुए सशक्त भारत का निर्माण करने का संकल्प ले विश्व शांति में अपनी भागीदारी निभाये । इस अवसर गोवाहटी गौशाला आठ गाँव के पास सेवदा सदन में बनवारी लाल सेवदा की अध्यक्षता में सम्मान समारोह सम्मान किया गया l समारोह में अतिथियों का अतिथियों का सुभाष सेवदा द्वारा सभी अतिथियों NPA आसामी दुपट्टा पहनाकर सुवागत सम्मान किया गया l कार्याक्रम का संचालन चाणक्य प्रह्लाद महरिया ने किया तथा सभी को गोहावटी पधारने पर धन्यवाद दिया
संसार की महा सिद्ध पीठ मां कामाख्या धाम गुवाहाटी असम के पावन धाम पर पहुंचे शेखावाटी के लोग
लाइव क्रिकेट
संबंधित ख़बरें
चार साल बाद लौट रही है ‘पाताल लोक’, सीजन-2 का प्रीमियर 17 जनवरी से
December 23, 2024
8:31 pm
ASUS ने लॉन्च किया 16 इंच का पावरफुल गेमिंग लैपटॉप Asus V16 (V3607), जानें कीमत और फीचर्स
December 23, 2024
8:28 pm