अतिथियों ने मंच से किया विवरणिका का विमोचन

लोहार्गल/चिराना : प्रगतिशील कुमावत समिति के तत्वावधान में भजन संध्या व भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि समाज के गणेशा राम बासनीवाल (ठेकेदार पाली) रहे तथा अध्यक्षता गोभक्त चतुर्भुज तुनवाल सीकर ने की इनके साथ में रामगोपाल तूनवाल मूलचंद करगुवाल पाटोदा व समिति अध्यक्ष रामनिवास उज्जीवाल भी उपस्थित रहे।

भजन संध्या का आगाज प्रथम पूज्य गणेश की पूजा अर्चना के साथ हुआ तथा समिति ने सभी अथितियों का सम्मान दुप्पटा, साफा पहना कर व मोमेंटो प्रदान कर किया।इस अवसर पर पधारे अतिथियों ने लोहार्गल मेला विशेषांक व समिति की आय व्यव विवरणिका पुस्तक का विमोचन किया। हर साल होने वाले मेले के दौरान समिति की ओर से यह विवरणिका निकलती है जिसमे आय वव्य का ब्योरा धार्मिक,स्वास्थ्य परक लेख, समिति से जुड़ी खबरों सहित लोहार्गल महात्म्य का उल्लेख किया गया है।जिसका संपादन समिति के सरंक्षक डॉ.राजेंद्र कुमावत द्वारा किया गया है।

आयोजन इस भजन संध्या में कई सहयोग कर्ताओं का,भामशाहो का कार्यकर्ताओं और उपस्थित पत्रकार बंधुओ का सम्मान किया गया। मंच का संचालन डॉ.राजेंद्र कुमावत व संतोष कुमावत ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत