बूंदी 19सितंबर । जैसीआई बुंदी ऊर्जा द्वारा जाल की झोपड़ियां गांव स्थित सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य एवं आधुनिक पढ़ाई के लिए 43 इंच का स्मार्ट एलइडी टीवी भेंट किया गया शहर से 30 किलोमीटर दूर स्थित गांव के बच्चों को शहर एवं देश विदेश से जोड़ने का यह बहुत ही अच्छा तरीका है गांव में बैठा बच्चा अब शहर के बच्चों के बराबर तक जानकारी हासिल कर सकता है नई शिक्षा नीति में इस तरह के कंटेंट्स आए हैं जो बच्चों को स्मार्ट टीवी के जरिए दिखाए जाएंगे स्कूल की अध्यापिका रमा शर्मा द्वारा बूंदी ऊर्जा से विषय आग्रह किया गया जिसे तुरंत ही पूर्ण किया गया स्कूल प्रधानाचार्य एवं पीईओ भागीरथ बसवाल महावीर काबरा शकुंतला वर्मा द्वारा इस कार्य की सराहना की गई शालिनी अरोड़ा,कंचन शर्मा,मंजू युगल, कामिनी, निकिता पटौदी, प्रज्ञा गोयल, अनुपम जैन, सलोनी तापड़िया प्रियंका भूतड़ा श्वेता भंडारी द्वारा इस काम में अपना सहयोग दिया गया पूर्व अध्यक्ष ख्याति भंडारी द्वारा बच्चों को चॉकलेट एवं स्टेशनरी भेंट की गई जिसे देखकर सभी बच्चों के चेहरे खिल उठे इस कार्यक्रम में अध्यक्ष श्वेता भंडारी उपाध्यक्ष सोनू सिंह पूर्व अध्यक्ष ख्याति भंडारी सदस्य शालिनी अरोड़ा मौजूद है
जेसीआई बूंदी ऊर्जा द्वारा बच्चों की आधुनिक पढ़ाई के लिए 43 इंच स्मार्ट एलइडी टीवी भेंट किया गया
लाइव क्रिकेट
संबंधित ख़बरें
मोहम्मद शमी का बड़ा खुलासा: चोट से उबरने की जद्दोजहद और टीम में वापसी का जज्बा
January 22, 2025
6:00 pm
भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज: क्या सूर्यकुमार यादव अपने नाम कर पायेंगे ये महा रिकॉर्ड
January 22, 2025
5:56 pm
गजनी अंकल बन गए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष: मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना
January 22, 2025
5:44 pm