कोटा 20 सितम्बर, 2023। मंडल रेलवे चिकित्सालय में मरीजों एवं परिजनो हेतु दिनांक 20.09.2023 से 23.09.2023 तक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुपर्णा सेन रोय के मार्गदर्शन एवं AIRRF के सौजन्य से तथा योग शिक्षक एस. एस. यादव के निर्देशन में प्राणायाम एक योग विज्ञान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ डॉ. सुपर्णा सेन रोय, डॉ सुषमा भटनागर एवं लता जॉर्ज ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुपर्णा सेन रोय ने बताया की ऐसे प्रयास किये जा रहे है की मंडल रेल चिकित्सालय कोटा में प्राणायाम एवं योग का कार्यक्रम हमेशा चलता रहे जिससे मरीजों एवं परिजनो को अधिकतम लाभ हो सके।
ये भी पढ़े : रामदेवरा की पैदल यात्रा पूर्ण कर लौटे श्रद्धालु का किया भव्य स्वागत
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 99