उदयपुर । उदयपुर से जयपुर वंदे भारत ट्रेन का 24 सितंबर को उदयपुर रेलवे स्टेशन पर उद्घाटन किया जाएगा। इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियोकॉन्फ्रेंस के जरिए वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान स्थानीय विधायक, सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक व रेलवे अधिकारी मौजूद रहेंगे।
जानकारी के अनुसार 24 सितंबर को उदयपुर रेलवे स्टेशन पर दोपहर साढ़े 12 बजे वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यह ट्रेन उदयपुर से मावली, भीलवाड़ा, अजमेर होते हुए जयपुर पहुंचेगी। हालां कि उदयपुर से जयपुर शुरू होने वाली इस वंदे भारत ट्रेन का शिड्यूल अलग होगा और संभवत यह सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इसका पूरा शिड्यूल रेलवे द्वारा आने वाले दिनों में जारी किया जाएगा।
ये भी पढ़े : सीएम गहलोत ने जयपुर मेट्रो का किया सफर – सरकार रिपीट होने पर सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक मेट्रो चलाने की गारंटी दी