नाबार्ड प्रायोजित एक्सपोजर विजिट में बूंदी जिले के किसान सीखेंगे सरसो की आधुनिक तकनीकों से खेती करना

बूंदी 21 सितंबर। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) व सहयोगी संस्थान संजीवनी मानव कल्यान एवम जीव सेवा संस्थान के सयुक्त तत्वाधान में बूंदी जिले से नाबार्ड प्रायोजित कृषक उत्पादक संगठनो से जुड़े नैनवा ब्लॉक के सरसो उत्पादक 25 लघु एवम सीमांत किसानों के दल को संस्थान सी ई ओ एल. एस. हाड़ा ने हरी झंड़ी दिखाकर सरसों अनुसंधान संस्थान सेवर भरतपुर के लिए रवाना किया।

उक्त कार्यक्रम पर विस्तृत जानकारी देते हुए श्री हाड़ा ने हमारे संवाददाता को बताया की। इस कार्यक्रम के माध्यम से कृषक भाइयों को सरसों की उन्नत किस्मों की जानकारियां,खेत की जुताई की पद्धति ,खेत में पोषक तत्वों की मात्रा की पहचान करना , बुआई के समय प्रति बीघा बीज की मात्रा,सरसों में लगने वाले प्रमुख कीट एवं रोगों के लक्षण बचाव एवं उपचार, सिंचाई प्रबंधन, हार्वेस्टिंग मार्केटिंग एवं संस्करण की नवीनतम आधुनिक तकनीको को सरसों अनुसंधान संस्थान के एक्सपर्ट वैज्ञानिकों के साथ प्रत्यक्ष रूप से सीखना है ।यह कार्यक्रम नाबार्ड प्रायोजित कृषक संवर्धन निधि कैट एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है जिसका उद्देश्य किसानों को उन्नत व आधुनिक तकनीको से खेती करना सीखाना है। ताकी किसानों का खर्च कम व आय अधिक हो।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत