शाहपुरा न्यूज – राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बालाजी मोटर्स परिसर में 5वां निशुल्क नेत्र जाँच शिविर शुक्रवार को रोड़ सेफ्टी लाईन जयपुर के तत्वावधान में आयोजित हुआ। शिविर में राष्ट्रीय राज्य मार्ग के ट्रक चालकों के लिये निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला परिवहन अधिकारी शाहपुरा के 364 दस्ते में ट्रक रोकने में सहायता की।
शिविर में कुल 106 चालकों की आँखो की जाँच की गई और 65 लोगों को निशुल्क चश्मे वितरित किये गये। संस्था सचिव प्रताप भरिया के बताया कि अब तक कुल 5500 से अधिक लोगों को निशुल्क चश्मे वितरित किये जा चुके है। प्रतिमाह शिविर लगाकर निशुल्क जाँच की जाती है और निशुल्क चश्मे वितरित किये जाते है। इस मौके पर समाज सेवी सुनील जैन जयपुर सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 66