-काग्रेस – भाजपा से मांग रहे हैं 5 – 5 टिकट
जयपुर, चलो_जयपुर_चलो अखिलभारतीय हरियाणा गौड़ ब्राहमण महासभा के तत्वावधान में आयोजित सामूहिक गोठ, प्रतिभावान_सम्मान_समारोह एवं राजनैतिक_सम्मेलन 24 सितंबर 2023 को जयपुर छात्रवास दैनिक भास्कर कार्यालय जवाहर लाल नेहरू मार्ग जयपुर राजनीति क्षैत्र मे समाज का प्रतिनिधित्व चाहते है तो ज्यादा से ज्यादा समाज बन्धु पधारे ताकि राजनीति क्षैत्र मेअपनी सख्या बल ज्यादा से ज्यादा दिखाई दी जानी चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरधी चंद शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष रामनरायण कांज़ला, पदाधिकारी व समाज बंधू कार्येक्रम को सफल बनाने लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहे है। राजनेतिक दलों को समाज की ताकत दिखाएंगे। समाज के लोग दोनो दलों से 5 – 5 प्रत्याशीयो टिकट दिलाने की पुरजोर मांग कर रहे हैं।
समाज बन्धुओं का पुरजोर तरीके से समर्थन करना चाहिए ताकि विधानसभा मे समाज का प्रतिनिधित्व करने के लिए समाज बन्धु हो,धरातल पर बदलाव लाने के लिए राजनीति सबसे सशक्त माध्यम है ।राजनीति के द्वारा हम समाज के गरीब व मध्यम वर्गीय लोगों और उपेक्षित परिवारों को ऊपर उठाते हुए सामाजिक-आर्थिक विषमताओं को दूर करने का भरसक प्रयास कर सकते है. एक व्यापक बदलाव लाने का जो कार्य, बड़े से बड़े वेतन वाली प्रतिष्ठित नौकरी करके भी नहीं किया जा सकता है, उसे राजनीति के माध्यम से आसानी से किया जा सकता है. राजनीति हमें सामाजिक न्याय के ऐसे बदलाव का सजग प्रहरी बना सकती है जो समस्त मानव जाति के कल्याण के लिए अत्यन्त आवश्यक है।
ये भी पढ़े : राजस्थान में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, इन क्षेत्रों में होगी बारिश