मंत्री भाया के मांगरोल आगमन पर भारी विरोध – भाजपा कांग्रेस कार्यकर्ता आमने सामने

-नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालय का उद्धघाटन करने मांगरोल आ रहे है मंत्री भाया

मांगरोल (बारां) 22सितंबर। मंत्री भाया के मांगरोल आगमन पर भारी विरोध, नवनिर्मित राजकीय महाविद्यालय का उद्धघाटन करने मांगरोल आ रहे है मंत्री भाया, सूत्रों के अनुसार जानकारी पर पता चला कि

केन्द्र और राज्य सरकार की राशि से हुआ है कॉलेज का निर्माण, मंत्री के आने से पूर्व आजाद तिराहे पर दोनो दलों के नेताओ में हुआ टकराव, स्टेट हाइवे के दोनो ओर जाम के हालात, मांगरोल, सीसवाली थाने की पुलिस समर्थको को तीतर बितर करने में जुटी। भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष दिलीप मीणा ने युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद शर्मा पर रिवाल्वर दिखा कर गोली मारने की धमकी देने का लगाया आरोप.

भाजपाइयों में गुस्सा, भाजपा नेताओं ने आजाद चौक पर लगाया जाम, प्रमोद जैन भाया मंत्री मुर्दाबाद के लग रहे हैं नारे, नेताओं का हो रहा है जमावड़ा, शरद शर्मा की गिरप्तारी की मांग को लेकर अड़े भाजपाई, मांगरोल बाण गंगा नदी की पुलिया की बताई जा रही है घटना, कुछ देर बाद मांगरोल में मंत्री भाया के काफिले ने प्रवेश किया, ज्यों ही काफिला आजाद तिराहे पर पहुंचे, प्रदर्शनकारी रास्त रोक कर सामने खडे हो गए, इस दौरान वहा तैनात पुलिस जाप्ते ने प्रदर्शनकारी यो पर लाठियां भांजी, जिसमे कई भाजपा कार्यकर्त्ताओ, आमजान को चोटे आई।

ये भी पढ़े : विधानसभा आम चुनाव-2023 : शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए सजगता से निभाएं दायित्व – संभागीय आयुक्त

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत