Search
Close this search box.

शहीद बुनकर की पुण्यस्मृति में आयोजित शिविर में 136 मरीज लाभान्वित

-शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि,प्रतिभा सम्मान का हुआ आयोजन

शाहपुरा न्यूज – उपखंड शाहपुरा के ग्राम रामपुरा निवासी कोबरा बटालियन के शौर्य पदक से सम्मानित शहीद मुकेश कुमार बुनकर की 11वीं पुण्यतिथि पर रविवार को शहीद स्मारक पर निम्स हॉस्पिटल की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर, श्रद्धांजलि कार्यक्रम, प्रतिभा सम्मान व शहीद परिजन सम्मान आदि कार्यक्रम बाबा भोमदास महाराज के सानिध्य व मुख्य अतिथि सीआरपीएफ रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट पूरणमल गुर्जर, विशिष्ट अतिथि ओपी बायला, हेड कांस्टेबल लालचंद जाट, ओमप्रकाश आदि आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभूदयाल जेवरिया व पूर्व सरपंच रामसहाय बुनकर ने की। अतिथियों शहीद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद परिजनों का शॉल व माल्यार्पण कर सम्मान किया।

अतिथियों ने शहीद मुकेश कुमार बुनकर के जीवन से प्रेरणा लेकर सकारात्मक सोच विकसित कर देश सेवा के प्रयास करने की बात कही साथ ही यूवाओं को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.पूरणमल बुनकर ने 31 किलो की माला शहीद प्रतिमा को पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राष्ट्रपति द्वारा शौर्य वीरता पदक से सम्मानित शहीद मुकेश कुमार बुनकर ने अदम्य साहस के साथ देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी हैं हम सब उनकी शहादत को सलाम करते हैं।

निम्स हॉस्पिटल के शिविर प्रभारी नीरज जाटावत,नासिर अंसारी, डॉ अनदुल, डॉ शांतनु गुप्ता, डॉ मोहित, डॉ निशांत, अनामिका आदि ने शिविर में स्त्री रोग, बाल रोग, हड्डी रोग, त्वचा रोग, पेट संबंधित रोग, मौसमी बीमारियों तथा आंख, कान, गला संबंधित विभिन्न बीमारियों के 136 मरीजों को परामर्श एवं निशुल्क दवा वितरण की गई। कार्यक्रम में अतिथियो ने गांव के उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान भी किया। कार्यक्रम में वीरांगना बीना देवी, माता कमला देवी, पुत्र बृजेश जेवरिया, मोनिका, ममता, ऋषिका,भाई बाबूलाल, विकास, निकिता, आशीष, संदीप, दीपशिखा,रतन लाहोरा, दीपक चौधरी, करण बांगड़, नीरज मीणा, कृष्ण, सचिन मीणा, अलकेश पलसानिया, विक्रम चौधरी, राकेश वर्मा, नीरज बुनकर, संजय वर्मा, राहुल रूण्डला, बाबूलाल, रोहित, राजू, रामस्वरूप मीणा सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत