Search
Close this search box.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा कोटा-सवाई माधोपुर नई ट्रेन मेमू का शुभारंभ

-नई मेमू रेल सेवा से लोकल यात्रियों को होगी आवागमन में सुविधा

कोटा 25 सितम्बर। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के अथक प्रयास एवं रेल प्रशासन के सहयोग से कोटा-सवाई माधोपुर-कोटा के मध्य नई मेमू ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है। इस गाड़ी का शुभारंभ सोमवार, 25 सितम्बर को कोटा से लोकसभा अध्यक्ष (स्पीकर)/ सांसद ओम बिरला, कोटा-बूंदी के l द्वारा गाड़ी संख्या 06633 कोटा-सवाई माधोपुर, उद्घाटन मेमू स्पेशल शाम 07:25 बजे कोटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01 से हरी झंडी दिखाकर किया गया।

यह 08 कोच की नई मेमू ट्रेन नियमित रूप कोटा-सवाई माधोपुर-कोटा के मध्य 26 सितम्बर से चलेगी। गाड़ी संख्या 06621 कोटा से सवाई माधोपुर के शाम 07:25 बजे प्रस्थान कर सभी मध्यवर्ती स्टेशनों गुडला, केशोरायपाटन, अरनेठा, कापरेन, घाट का वराना, लबान, लाखेरी, इन्द्रगढ, अमली, रवांजना डूगर एवं कुशतला पर रूकते हुए सवाई माधोपुर रात 09:40 बजे पहुँचेगी एवं वापसी में गाड़ी संख्या 06622 सवाई माधोपुर से सुबह 04:30 बजे प्रस्थान कर मध्यवर्ती स्टेशनों पर हाल्ट कर सुबह 06:55 बजे कोटा पहुँचेगी।

इस कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति लोकसभा अध्यक्ष(स्पीकर) की रही। नई मेमू ट्रेन के संचालन अवसर पर कोटा स्टेशन पर यात्रियों में भारी उत्साह दिखाई दिया। स्पीकर ने अपने संवाद में कहा कि शिक्षा की नगरी से पर्यटन अभ्यारण सवाई माधोपुर के मध्य कनेक्टिविटी होने से लघु उद्यमियों को लाभ होगा साथ ही बताया कि कोटा एवं डकनिया तलाव स्टेशनों का वर्ल्ड क्लास स्वरूप जल्द दिखाई देगा।

रेलवे की ओर से मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी, अपर मण्डल रेल प्रबंधक (ओ&ए) मनोज कुमार जैन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय, वरिष्ठ मंडल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (सामान्य) धर्मेन्द्र कस्तवार, वरिष्ठ मण्डल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (टी.आर.ओ.) गौरव श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी, पर्यवेक्षक कर्मचारी एवं यात्री उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : इलाज कराने जा रहे दंपती की बेकाबू कार पुल से नीचे गिरी, दोनों की पानी में डूबने से मौत, बेटे को कांच तोड़कर बाहर निकाला गया

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत