शाहपुरा न्यूज – साईवाड़ में तेजाजी के जोहड़े में बुधवार को शिवानी म्युज़िकल गुरुप के तत्वावधान में एक शाम हीरामल जी महाराज एवं सत्यवादी वीर तेजाजी के नाम विशाल भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में गायक कलाकार बीरबल सिंह साईवाड़, डीजे किंग प्रकाश चन्द गुर्जर देवीपुरा, मुकेश मुक्कड़ कोटपूतली, कॉमेडी किंग झाबरमल छैला, डाँसर कमलेश प्रजापति खेतडी, रामप्रकाश भडाना अचरोल, सिमरन, अन्नू, सानिया, रहीश सैनी सहित एक दर्जन जाने मानें गायक कलाकार अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में मंच संचालक हास्य व्यंग्य कॉमेडी एंकर हमीर सिंह मंढा करेंगे।
यह भी पढ़ें : मेले में नाबालिग की चाकू से गोदकर हत्या, घटना के बाद सर्वसमाज का आक्रोश
Author: Abhishek Solanki
Post Views: 73