बाबा रामदेव महाराज का वार्षिकोत्सव व विशाल मेला व भंडारे का कार्यक्रम आयोजित

शाहपुरा न्यूज –  विराटनगर के बाबा रामदेव मण्डल एवं समस्त ग्राम जनता भाबरू, बाबा रामदेव युवा जागृति मंच एवं समस्त ग्रामवासी जवानपुरा, बाबा रामदेव सेवा समिति एवं समस्त ग्रामवासी बागावास चौरासी के सहयोग से बाबा रामदेव महाराज का वार्षिकोत्सव व विशाल मेला और भंडारे का कार्यक्रम आयोजित हुआ। बाबा रामदेव के मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर मंदिर की परिक्रमा एवं खुशहाली वह शांति की कामना की। इस दौरान  सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान मन्दिर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया।

दोपहर बाद भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें आस पास के श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान माहसी प्रोग्राम-गायक कलाकार गिर्राज लालवाडी़ एण्ड पार्टी द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। इस मौके पर माधव लाल बुनकर, जितेंद्र कुमार मीणा, ओमप्रकाश बेसरवाडिया, कन्हैया लाल, देवीसहाय, मालीराम बुनकर, श्री चौहान, कमलेश बुनकर, राजुदाबक्या, बद्री मोची, फुलचंद बुनकर, ताराचंद, सोहनलाल सिंगला, पूरण बुनकर जवानपुरा, कैलाश ATO, सुरजमल, सुरेन्द्र, गुल्लाराम, बनवारी, गिरधारी, पुरूषोत्तम, फुलचंद सरपंच, सुरेश केरवाल, मुकेश, गोतम, शिम्भु, हजारी, लेखराज, अमन, राजेन्द्र, सुल्तान, जवानपुरा, साधुराम महाराज, किशन बुनकर, जयराम बुनकर, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट

संबंधि‍त ख़बरें

सोना चांदी की कीमत